नेपाल के प्रधानमंत्री ओली ने पार्टी बैठक में ‘प्रचंड’ के आरोपों को खारिज किया

By भाषा | Published: November 28, 2020 07:57 PM2020-11-28T19:57:44+5:302020-11-28T19:57:44+5:30

Nepal's Prime Minister Oli dismisses 'Prachanda' allegations at party meeting | नेपाल के प्रधानमंत्री ओली ने पार्टी बैठक में ‘प्रचंड’ के आरोपों को खारिज किया

नेपाल के प्रधानमंत्री ओली ने पार्टी बैठक में ‘प्रचंड’ के आरोपों को खारिज किया

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, 28 नवम्बर नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने शनिवार को नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के नेता पुष्प कमल दहल ‘‘प्रचंड’’ के उन आरोपों को खारिज कर दिया कि वह पार्टी से परामर्श किए बिना सरकार चला रहे हैं। उन्होंने इसके बजाय अपने प्रतिद्वंद्वी को पार्टी के मामलों को संभालने में असहयोग करने के लिए जिम्मेदार ठहराया।

देश में सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएन) की बहुप्रतीक्षित केंद्रीय सचिवालय की बैठक में शनिवार को प्रधानमंत्री ओली ने पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष ‘‘प्रचंड’’ द्वारा लगाये गये आरोपों के जवाब में 38 पृष्ठ का एक अलग राजनीतिक दस्तावेज सौंपा।

ओली 18 नवंबर को सचिवालय की बैठक में पेश किए गए 19-पृष्ठ के राजनीतिक पत्र में ‘‘प्रचंड’’ द्वारा उनके खिलाफ लगाये गये आरोपों का जवाब दे रहे थे।

अपनी रिपोर्ट में प्रचंड ने ओली पर पार्टी से सलाह किये बगैर सरकार चलाने का आरोप लगाया था।

पार्टी की स्थायी समिति के एक वरिष्ठ सदस्य ने बताया कि प्रधानमंत्री ओली ने ‘‘प्रचंड’’ द्वारा उनके खिलाफ लगाये गये आरोपों को खारिज किया और अलग से एक रिपोर्ट सौंपी।

ओली ने अपनी रिपोर्ट में अध्यक्ष ‘‘प्रचंड’’ पर पार्टी मामलों को संभालने में असहयोग का आरोप लगाया।

पार्टी के प्रवक्ता नारायण काजी श्रेष्ठ के अनुसार प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास पर यह बैठक हुई। अगली बैठक काठमांडू के बाहरी क्षेत्र धुंबराही में पार्टी मुख्यालय पर एक दिसम्बर को होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nepal's Prime Minister Oli dismisses 'Prachanda' allegations at party meeting

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे