नेपाल के रक्षा मंत्री ने इस्तीफा दिया

By भाषा | Updated: December 16, 2021 21:51 IST2021-12-16T21:51:05+5:302021-12-16T21:51:05+5:30

Nepal's defense minister resigns | नेपाल के रक्षा मंत्री ने इस्तीफा दिया

नेपाल के रक्षा मंत्री ने इस्तीफा दिया

काठमांडू, 16 दिसंबर नेपाल के रक्षा मंत्री मिनेंद्र रिजाल ने बृहस्पतिवार को इस्तीफा दे दिया। इससे पहले सत्तारूढ़ नेपाली कांग्रेस के महासचिव पद के चुनाव में उन्हें युवा नेताओं ने शिकस्त दे दी थी।

नेपाली कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने देश की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी के 14वें आम सम्मेलन के दौरान युवा नेताओं गगन कुमार थापा और विश्व प्रकाश शर्मा को महासचिव चुना।

इससे पहले प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा को लगातार चार साल के दूसरे कार्यकाल के लिए पार्टी के अध्यक्ष के रूप में फिर से चुना गया। उन्होंने पद के लिए अपने प्रतिद्वंद्वी शेखर कोइराला को हराया है।

थापा (46) को 3023 वोट मिले जबकि 50 वर्षीय शर्मा को 1984 मत मिले। महासचिव पद के लिए चुनाव लड़ने वाले पूर्व विदेश मंत्री प्रकाश शरन महत (62) और रक्षा मंत्री रिजाल (64) समेत अन्य उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा।

इसके बाद रिजाल ने बृहस्पतिवार को नैतिक आधार पर रक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया।

इससे पहले, पूर्ण बहादुर खडका और धनराज गुरुंग को नेपाली कांग्रेस का उपाध्यक्ष चुना गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nepal's defense minister resigns

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे