भारत यात्रा पर आएगा नेपाली कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल
By भाषा | Updated: October 7, 2021 12:46 IST2021-10-07T12:46:03+5:302021-10-07T12:46:03+5:30

भारत यात्रा पर आएगा नेपाली कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल
(शीरिष बी प्रधान)
काठमांडू, सात अक्टूबर सत्तारूढ़ नेपाली कांग्रेस का एक तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भारत की चार दिवसीय यात्रा पर जाएगा। इस दौरान शिष्टमंडल का विदेश मंत्री एस जयशंकर और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई नेताओं से मिलने का कार्यक्रम है।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पूर्व विदेश मंत्री और नेपाली कांग्रेस के उप महासचिव प्रकाश शरण महत करेंगे।
उनके साथ नेपाली कांग्रेस के नेता उदय शमशेर राणा और अजय चौरसिया भी होंगे।
भाजपा के विदेश विभाग के प्रमुख विजय चौथाईवाले के निमंत्रण पर प्रतिनिधिमंडल बृहस्पतिवार को भारत की यात्रा करेगा।
चौथाईवाले ने पिछले महीने काठमांडू की यात्रा की थी।
यात्रा के दौरान, नेपाली कांग्रेस की टीम जयशंकर, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य लोगों से मुलाकात करेगी।
महत ने पीटीआई-भाषा को बताया कि यात्रा का उद्देश्य नेपाली कांग्रेस और भाजपा के बीच पार्टी से पार्टी के संबंध मजबूत करना ह।
उन्होंने कहा कि इससे हमें एक-दूसरे को समझने में मदद मिलेगी और साथ ही हम बैठक के दौरान अपने विचार रखेंगे।
महत ने कहा, "दोनों देशों के सत्तारूढ़ दलों के नेताओं के बीच बैठक सरकार के विचारों को भी प्रतिबिंबित करेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।