नेपाल प्रतिबंधों के साथ घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन बहाल करेगा

By भाषा | Published: June 23, 2021 08:24 PM2021-06-23T20:24:21+5:302021-06-23T20:24:21+5:30

Nepal will resume domestic and international flights with restrictions | नेपाल प्रतिबंधों के साथ घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन बहाल करेगा

नेपाल प्रतिबंधों के साथ घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन बहाल करेगा

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, 23 जून नेपाल ने बुधवार को कुछ प्रतिबंधों के साथ सीमित गंतव्यों के लिए घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन बहाल करने की घोषणा की। कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के चलते कुछ सप्ताह पहले लागू किए गए लॉकडाउन के कारण इन सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के मुताबिक, एक जुलाई से 50 फीसदी क्षमता के साथ घरेलू उड़ानों के संचालन की अनुमति रहेगी जबकि सरकार द्वारा निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत 24 जून से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन किया जा सकेगा।

मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया, '' सरकार ने काठमांडू से आने-जाने वाली नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का सीमित गंतव्यों के लिए संचालन बहाल करने का निर्णय लिया है। नए फैसलों के मुताबिक, नेपाल एयरलांइस एवं कतर एयरवेज को सप्ताह में दो बार काठमांडू-दोहा सेक्टर के लिए उड़ान भरने की अनुमति रहेगी।''

बयान के मुताबिक, काठमांडू और नयी दिल्ली के बीच एक उड़ान के संचालन की अनुमति दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nepal will resume domestic and international flights with restrictions

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे