नेपाल विमान हादसा: दुर्घटना से पहले का वीडियो आया सामने! देखें उड़ते ही उड़ते अचानक ऐसे जमीन पर गिरा प्लेन

By आजाद खान | Published: January 15, 2023 02:02 PM2023-01-15T14:02:01+5:302023-01-15T14:15:28+5:30

आपको बता दें कि इस हादसे में अभी तक 32 शव बरामद किए गए है। वहीं नेपाली प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के तुरंत बाद ही मंत्रिमंडल की आपात बैठक भी बुलाई है।

Nepal plane crash Video before the accident surfaced See the plane suddenly fell ground while flying | नेपाल विमान हादसा: दुर्घटना से पहले का वीडियो आया सामने! देखें उड़ते ही उड़ते अचानक ऐसे जमीन पर गिरा प्लेन

फोटो सोर्स: Twitter @Leo_Puglisi6/Sisodia19Rahul

Highlightsनेपाल में हुए विमान हादसे का एक वीडियो सामने आया है। दावा है कि यह वही विमान है जो आज दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। वीडियो में यह देखा गया है कि कैसे विमान उड़ते-उड़ते अचानक जमीन पर गिर जाता है।

काठमांडू:नेपाल का एक यात्री विमान पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते समय रविवार को एक नदी घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई। ऐसे में सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए है जिसे लेकर यह दावा किया जा रहा है कि यह घटना से पहले और बाद के वीडियो हैं। ऐसे में एक वीडियो सामने आया है जिसमें विमान हवा में उड़ते और फिर नीचे गिरगे हुए देखा गया है। 

आपको बता दें कि विमान में 10 विदेशी नागरिकों समेत 72 लोग सवार थे। नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएन) ने बताया कि येती एअरलाइंस के 9एन-एएनसी एटीआर-72 विमान ने सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। इस  घटना के कई और वीडियो भी सामने आए जो अब वायरल हो रहे है।

क्या दिखा वीडियो में 

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में यह देखा गया है कि नेपाली दुर्घटनाग्रस्त विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले आसमान में उड़ रहा है। इसके कुछ क्षण बाद ही विमान को धरती के तरफ आते हुए देखा गया है और फिर वह जमीन पर गिर गया है। ऐसे में जैसे ही विमान जमीन पर गिरता है, बहुत ही जोर से आवाज होती है। इस हालत में वीडियो करने वाला शख्स भी डर जाता है और उससे कैमरे दूसरी ओर मुड़ जाता है। 

वहीं एक दूसरे वायरल वीडियो में यह देखा जा रहा है कि विमान गिरा हुआ है और उससे काफी धुंआ निकल रहा है। वीडियो में वहां कई लोग मौजूद भी दिखाई दिए है जो उनकी मदद कर रहे है। वहीं इस हादसे के कारण आस-पास के पेड़-पौधों में आग भी लग गई है और वीडियो में आग की लपटे दिखाई दे रही है। 

नेपाली पीएम ने बुलाई अपात बैठक

ऐसे में नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने रविवार को पोखरा हवाई अड्डे के पास एक नेपाली यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद सुरक्षाकर्मियों और सभी सरकारी एजेंसियों को प्रभावी बचाव अभियान चलाने का निर्देश दिया। ऐसे में प्रधानमंत्री ने विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के तुरंत बाद मंत्रिमंडल की आपात बैठक भी बुलाई है। 

‘माय रिपब्लिका’ अखबार की खबर के मुताबिक, प्रधानमंत्री प्रचंड दुर्घटना की जानकारी लेने के लिए त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे रवाना हो गए है। आपको बता दें कि काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरने वाले विमान में 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। इनमें 10 विदेशी नागरिक भी शामिल थे। ऐसे में अभी तक दुर्घटनास्थल से 32 शव बरामद किए गए हैं। 

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: Nepal plane crash Video before the accident surfaced See the plane suddenly fell ground while flying

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे