नेपाल: प्रतिनिधि सभा भं‍ग किए जाने के मामले में संविधान पीठ गठित की जाएगी

By भाषा | Published: June 1, 2021 03:28 PM2021-06-01T15:28:07+5:302021-06-01T15:28:07+5:30

Nepal: Constitution Bench to be constituted in case of dissolution of House of Representatives | नेपाल: प्रतिनिधि सभा भं‍ग किए जाने के मामले में संविधान पीठ गठित की जाएगी

नेपाल: प्रतिनिधि सभा भं‍ग किए जाने के मामले में संविधान पीठ गठित की जाएगी

काठमांडू, एक जून नेपाल के उच्चतम न्यायालय ने प्रतिनिधि सभा को भंग किये जाने के खिलाफ दायर की गयी याचिकाओं की सुनवाई के लिये न्यायाधीशों की वरिष्ठता के आधार पर संविधान पीठ गठित करने पर मंगलवार को सहमति जतायी।

इस मामले में न्यायाधीशों के बीच मतभेद के चलते सुनवाई स्थगित की जा चुकी है।

'द हिमालयन टाइम्स' समाचार पत्र की खबर के अनुसार पांच सदस्यीय संविधान पीठ के अध्यक्ष प्रधान न्यायाधीश चोलेन्द्र शमशेर राणा ने सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिशन के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में कहा कि वह उच्चतम न्यायालय के कामकाज के नियम में संशोधन करेंगे।

खबर में बताया गया है कि दोनों पक्षों के सहमत होने पर एक सप्ताह के अंदर नियम में संशोधन किये जाने की उम्मीद है।

वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्ण मान शाक्य ने मीडिया से कहा, ''यह संशोधन न्यायाधीशों की वरिष्ठता के आधार पर पीठ का गठन सुनिश्चित करेगा। ''

खबर के अनुसार इस घटनाक्रम के बाद, मंगलवार को मामले से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई स्थगित होने के आसार हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nepal: Constitution Bench to be constituted in case of dissolution of House of Representatives

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे