नेतन्याहू के आवास के बाहर करीब 1,000 लोगों ने किया प्रदर्शन

By भाषा | Published: November 29, 2020 08:20 AM2020-11-29T08:20:21+5:302020-11-29T08:20:21+5:30

Nearly 1,000 people demonstrated outside Netanyahu's residence | नेतन्याहू के आवास के बाहर करीब 1,000 लोगों ने किया प्रदर्शन

नेतन्याहू के आवास के बाहर करीब 1,000 लोगों ने किया प्रदर्शन

यरूशलम, 29 नवंबर (एपी) इजराइल में करीब 1,000 प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री बेन्जामिन नेतन्याहू के इस्तीफे की मांग को लेकर शनिवार रात को उनके यरूशलम स्थित आवास के बाहर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारी कई महीनों से प्रर्दशन कर रहे हैं।

उनकी मांग है कि नेतन्याहू पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों और इजराइल में कोरोना वायरस से निपटने में ‘‘नाकाम’’ रहने के कारण उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।

देश में दो बार लगाए गए लॉकडाउन के बाद अर्थव्यवस्था चरमरा गई है और लाखों इजराइली बेरोजगार हो गए हैं। प्रदर्शनकारियों में कई ऐसे लोग हैं, जिनकी नौकरियां चली गई हैं।

हालांकि छह माह से प्रदर्शन कर रहे इन लोगों की संख्या में सर्दी का मौसम आने के कारण कमी आई है, लेकिन वे अपनी मांग को लेकर मुखर हैं। सभी प्रदर्शनकारियों ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए मास्क पहन रखा था, लेकिन सामाजिक दूरी के नियम का सख्ती से पालन नहीं किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nearly 1,000 people demonstrated outside Netanyahu's residence

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे