लंदन एयरपोर्ट पर नम आंखों से रवाना हुए नवाज शरीफ और बेटी मरियम, लाहौर पहुंचते ही भेजे जाएंगे जेल

By आदित्य द्विवेदी | Published: July 13, 2018 08:38 AM2018-07-13T08:38:17+5:302018-07-13T08:38:17+5:30

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम नवाज शरीफ शुक्रवार तड़के लंदन से रवाना हुए। शाम करीब 6.15 बजे लाहौर पहुंचेंगे जहां से उनके गिरफ्तार करके जेल भेज दिया जाएगा।

Nawaz Sharif and Maryam leave London for Pakistan, emotional farewell | लंदन एयरपोर्ट पर नम आंखों से रवाना हुए नवाज शरीफ और बेटी मरियम, लाहौर पहुंचते ही भेजे जाएंगे जेल

लंदन एयरपोर्ट पर नम आंखों से रवाना हुए नवाज शरीफ और बेटी मरियम, लाहौर पहुंचते ही भेजे जाएंगे जेल

लाहौर, 13 जुलाईः पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (PML-N) नेता नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम नवाज शरीफ ने गिरफ्तारी का फैसला किया है। शुक्रवार शाम करीब 6 बजे वो लाहौर के अल्लामा इकबाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचेंगे। यहां उन्हें गिरफ्तार कर हेलीकॉप्टर से अदियाला जेल ले जाया जाएगा। इससे पहले शुक्रवार तड़के वो लंदन एयरपोर्ट से रवाना हुए। उनके विदाई में आए परिजन और दोस्त भावुक हो गए।

मरियम शरीफ ने लंदन एयरपोर्ट से अपनी विदाई की तस्वीरें ट्वीट की। मरियम ने लिखा, 'मैंने अपने बच्चों से इस जुल्म का सामना करने के लिए बहादुर बनने को कहा है। लेकिन बच्चे तो बच्चे होते हैं। भले ही वो बड़े हो गए हैं लेकिन गुडबॉय कहना बहुत मुश्किल होता है।' एक और तस्वीर अस्पताल में कुलसुम नवाज की है जहां नवाज शरीफ नम आंखों से अलविदा कर रहे हैं। नवाज की मां कुलसुम पिछले एक महीने से अस्पताल में हैं। उन्होंने आंखें भी नहीं खोली।


पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज के इन दोनों नेताओं को 6 जुलाई आय से अधिक संपत्ति मामले में सजा सुनाई थी। अदालत ने नवाज को 10 साल, मरियम को सात और उनके पति कैप्टन सफदर को 1 साल की सजा का ऐलान किया। इसके बाद नवाज शरीफ ने सजा का सामना करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि वो परवेज मुशर्रफ की तरह कायर नहीं हैं जो छोड़कर भाग जाएं। उन्हें अपने मुल्क के इंसाफ पर पूरा भरोसा है।


नवाज ने कहा है, 'मुझे 10 साल और मेरी बेटी को 7 साल की सजा मिली है, फिर भी देश वापस जा रहा हूं। लेकिन परवेज मुशर्रफ को अभी कोई सजा भी नहीं हुई है और वह बुजदिल की तरह भाग रहा है।' वहीं, नवाज की मां  कुलसूम ने कहा है कि 'अगर मेरे बेटे को जेल भेजा गया, तो मैं भी उनके साथ जेल जाऊंगी।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Nawaz Sharif and Maryam leave London for Pakistan, emotional farewell

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे