नाटो ने रूस के साथ काम करने के लिए शर्तें तय की

By भाषा | Updated: December 17, 2021 16:58 IST2021-12-17T16:58:28+5:302021-12-17T16:58:28+5:30

NATO sets conditions for working with Russia | नाटो ने रूस के साथ काम करने के लिए शर्तें तय की

नाटो ने रूस के साथ काम करने के लिए शर्तें तय की

ब्रसेल्स, 17 दिसंबर (एपी) नाटो के महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने शुक्रवार को अपने नए सुरक्षा प्रस्ताव के तहत रूस के साथ काम करने के लिए शर्तें तय की और आपसी विश्वास बढ़ाने के लिए मॉस्को के साथ काम करने की पेशकश की, जिससे यूक्रेन को लेकर पैदा हुए तनाव को कम करने में मदद मिल सके।

रूस ने भी मसौदा दस्तावेजा जमा किया है जिसमें सुरक्षा व्यवस्था का खाका है जिसपर वह अमेरिका और नाटो साझेदारों से बातचीत करना चाहता है।इसकी विस्तृत जानकारी नहीं दी है। लेकिन क्रेमलिन ने कहा है कि वरिष्ठ रूसी राजदूत तटस्थ देश प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए जाने को तैयार हैं।

स्टोल्टेनबर्ग ने बताया कि नाटो को दस्तावेज मिले हैं और ‘‘ रूस के साथ होने वाले किसी भी संवाद में मॉस्को की कार्रवाई को लेकर नाटो की चिंता पर भी बात होनी चाहिए, यह यूरोपीय सुरक्षा के प्रधान सिद्धांत और दस्तावेज पर आधारित होगा जिसे यूक्रेन सहित यूरोपीय साझेदारों से विचार विमर्श कर तैयार किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि नाटो के 30 सदस्य देशों ने स्पष्ट कर दिया है कि रूस को तनाव कम करने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए, हम विश्वास बहाली के कदमों को मजबूत करने के लिए काम करने को तैयार हैं।’’

गौरतलब है कि बातचीत के दौरान तनाव उच्चतम स्तर पर रह सकता है क्योंकि अमेरिकी खुफिया अधिकारियों ने कहा है कि रूस के करीब 70 हजार सैनिक यूक्रेन से लगती सीमा की ओर बढ़ रहे हैं और अगले साल के शुरू में आक्रमण कर सकते हैं जबकि रूस ने ऐसी खबरों का खंडन किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NATO sets conditions for working with Russia

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे