लाइव न्यूज़ :

अफगानिस्तान में अभियान की विफलता पर नाटो में चर्चा शुरू

By भाषा | Updated: December 1, 2021 16:44 IST

Open in App

रीगा (लातविया), एक दिसंबर (एपी) अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की महज तीन महीने पहले हुई वापसी के बाद नाटो के विदेश मंत्रियों की बुधवार को बैठक हुई ताकि युद्धग्रस्त देश में उसकी 18 वर्ष की मौजूदगी को लेकर तैयार रिपोर्ट पर चर्चा की जा सके।

नाटो ने 2003 में अफगानिस्तान में अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहयोग बल की कमान संभाली और इसके दो वर्ष पहले अमेरिका नीत गठबंधन ने देश से तालिबान को हटाने के लिए वहां सैन्य कार्रवाई शुरू की थी। अमेरिका को संदेह था कि अल-कायदा के नेता ओसामा बिन लादेन ने वहां पनाह ले रखी है जिसे बाद में उसने 2011 में पाकिस्तान में मार गिराया गया था।

इसने अफगानिस्तान में तीन लाख सैनिकों की फौज तैयार करने में मदद की लेकिन यह बल भ्रष्टाचार में इतना संलिप्त था कि सैनिकों की असल संख्या के बारे में भी पता नहीं था। बहरहाल, चाहे जितनी भी संख्या रही हो, अगस्त में तालिबान के आक्रमण के समक्ष यह सेना कुछ दिनों तक भी नहीं टिक पाई।

नाटो के महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने बैठक में कहा कि सुरक्षा अभियान विफल रहा क्योंकि सैन्य गठबंधन अविकसित देश के निर्माण में सहयोग के कार्यों में शामिल हो गया।

स्टोल्टेनबर्ग ने कहा, ‘‘नाटो, अफगानिस्तान में आतंकवादियों को हम पर फिर से हमला करने से रोकने के लिए था। लेकिन सफलता के बावजूद ‘‘हमें स्वीकार करना चाहिए कि कुछ वर्षों में अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने एक अलग लक्ष्य तय कर दिया जो आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के मूल लक्ष्य से भटक गया।’’

ब्राउन विश्वविद्यालय के आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका को सुरक्षा पर 2.3 ट्रिलियन डॉलर खर्च के अलावा इसके 2324 सैनिकों और अमेरिकी सहयोगियों के 1144 कर्मियों की जान गई। नाटो अपने अभियान में मारे जाने वालों का आंकड़ा नहीं रखता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतMaharashtra: बॉम्बे हाईकोर्ट में बम की धमकी से हड़कंप, मुंबई के बांद्रा और एस्प्लेनेड कोर्ट खाली कराए गए

कारोबारनए साल के आने से पहले निपटा लें ये काम, नहीं तो भरना होगा बड़ा जुर्माना

कारोबारNPS Withdrawal Rule: एनपीएस खाताधारकों के लिए खुशखबरी; कैश विड्रॉल की लिमिट बढ़ी, साथ ही लोन की सुविधा मिलेगी

भारतFlight Advisory: दिल्ली में घने कोहरे से उड़ाने प्रभावित, इंडिगो समेत एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी

कारोबारShare Market Today: गिरावट से उभर नहीं पा रहे सेंसेक्स और निफ्टी, हफ्ते के चौथे दिन भी लुढ़का

विश्व अधिक खबरें

विश्वभगोड़े मेहुल चोकसी को बेल्जियम कोर्ट से नहीं मिली राहत, सर्वोच्च अदालत ने भारत प्रत्यर्पण दी की मंजूरी

विश्व1 जनवरी 2026 से लागू, 20 और देशों पर यात्रा प्रतिबंध?, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा, देखिए सूची

विश्वIndia-Israel: विदेश मंत्री जयशंकर की इजरायली पीएम नेतन्याहू से मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा

विश्वविदेशी धरती पर पीएम मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान, यह अवार्ड पाने वाले बने विश्व के पहले नेता

विश्वसोशल मीडिया बैन कर देने भर से कैसे बचेगा बचपन ?