PM Modi Visit Ukraine Live: कड़ी सुरक्षा के बीच कीव पहुंचे पीएम मोदी, राष्ट्रपति जेलेंस्की से करेंगे मुलाकात

By अंजली चौहान | Updated: August 23, 2024 11:43 IST2024-08-23T11:28:31+5:302024-08-23T11:43:11+5:30

PM Modi Visit Ukraine Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंच चुके हैं

narendra modi Visit Ukraine Live PM Modi reaches Kyiv amid tight security will meet President Volodymyr Zelenskyy | PM Modi Visit Ukraine Live: कड़ी सुरक्षा के बीच कीव पहुंचे पीएम मोदी, राष्ट्रपति जेलेंस्की से करेंगे मुलाकात

PM Modi Visit Ukraine Live: कड़ी सुरक्षा के बीच कीव पहुंचे पीएम मोदी, राष्ट्रपति जेलेंस्की से करेंगे मुलाकात

PM Modi Visit Ukraine Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंच गए हैं। अब से बस कुछ ही देर में पीएम मोदी की यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात होगी। यह पहली बार है जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री युक्रेन की आजादी के बाद उस देश का दौरा कर रहा है। युद्धग्रस्त देश में पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए यूक्रेन में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। प्रधानमंत्री फुट सिक्योरिटी के बीच कीव पहुंचे हुए हैं। 

यह यात्रा यूक्रेन में युद्ध के एक ऐसे अस्थिर मोड़ पर हो रही है, जब 6 अगस्त को घुसपैठ के बाद यूक्रेनी सेना अभी भी रूस के पश्चिमी कुर्स्क क्षेत्र में है और रूसी सेना यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में धीमी लेकिन स्थिर गति से आगे बढ़ रही है। पीएम मोदी की यह यात्रा युद्ध के बीच शांति की पहल को लेकर अहम बताई जा रही है। जेलेंस्की के निमंत्रण पर यूक्रेन की यात्रा कर रहे मोदी ने कहा है कि वह चल रहे संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान पर यूक्रेनी नेता के साथ अपने विचार साझा करेंगे। 
मोदी ने यात्रा से पहले कहा, "मैं चल रहे यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान पर अपने विचार साझा करने के अवसर की प्रतीक्षा कर रहा हूं।" "एक मित्र और साझेदार के रूप में, हम क्षेत्र में शांति और स्थिरता की शीघ्र वापसी की आशा करते हैं।" 

जुलाई में मोदी की मास्को यात्रा के बाद होने वाली यह यात्रा पश्चिमी समर्थित कीव के लिए महत्वपूर्ण है, जो युद्ध को समाप्त करने के लिए एक निष्पक्ष समझौता हासिल करने के अपने प्रयासों में वैश्विक दक्षिण में राजनयिक संबंधों को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहा है। पिछले महीने मोदी की मास्को यात्रा यूक्रेन पर एक भारी रूसी मिसाइल हमले के साथ हुई थी, जिसमें बच्चों का एक अस्पताल मारा गया था। भारत ने अभी तक यूक्रेन पर रूसी आक्रमण की निंदा नहीं की है और बातचीत और कूटनीति के माध्यम से संघर्ष के समाधान का आह्वान कर रहा है।

Web Title: narendra modi Visit Ukraine Live PM Modi reaches Kyiv amid tight security will meet President Volodymyr Zelenskyy

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे