Nancy Taiwan Visit: चीन की धमकी के बाद दक्षिण चीन सागर में यूएस ने तैनात किए विमानवाहक समेत 4 युद्धपोत

By रुस्तम राणा | Updated: August 2, 2022 15:50 IST2022-08-02T15:38:01+5:302022-08-02T15:50:40+5:30

मंगलवार को चीन ने यूएस को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर नैंसी पेलोसी ताइवान दौरे पर जाती हैं तो अमेरिका को इसकी कीमत चुकानी होगी। 

Nancy Pelosi Taiwan Visit: US deploys 4 warships including aircraft carriers in South China Sea after China's threat | Nancy Taiwan Visit: चीन की धमकी के बाद दक्षिण चीन सागर में यूएस ने तैनात किए विमानवाहक समेत 4 युद्धपोत

Nancy Taiwan Visit: चीन की धमकी के बाद दक्षिण चीन सागर में यूएस ने तैनात किए विमानवाहक समेत 4 युद्धपोत

Highlightsचीन बोला: हमारे संप्रभु सुरक्षा हितों को कम करने की कीमत चुकाएगा यूएसपेलोसी के ताइवान दौरे को लेकर चीन और अमेरिका के बीच तनाव की स्थितियूएस नेवी ने कहा- वे किसी भी घटना का जवाब देने में सक्षम हैं

Nancy Taiwan Visit: अमेरीकी हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी के संभावित ताइवान दौरे को लेकर चीन की नींदें उड़ गई हैं। अमेरीकी प्रतिनिधि सभा की स्पीकर के ताइवान दौरे को लेकर चीन ने अमेरिका को फिर से धमकाया है। मंगलवार को चीन ने यूएस को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर नैंसी पेलोसी ताइवान दौरे पर जाती हैं तो अमेरिका को इसकी कीमत चुकानी होगी। चीन का कहना है कि अगर अमेरिका को ऐसा लगता है कि नैंसी के ताइवान दौरे से दोनों देशों के संबंध मजबूत हो जाएंगे और वे करीब आ जाएंगे, तो वो ऐसा गलत सोच रहे हैं।

चीन बोला: हमारे संप्रभु सुरक्षा हितों को कम करने की कीमत चुकाएगा यूएस

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने एएफपी के हवाले से कहा कि, "अमेरिकी पक्ष जिम्मेदारी उठाएगा और चीन के संप्रभु सुरक्षा हितों को कम करने की कीमत चुकाएगा।" इस बीच अमेरिकी एयरफोर्स का विमान पेलोसी को लेकर मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर से रवाना हो गया है। मंगलवार देर रात उनके ताइवे पहुंचने की उम्मीद है। 

पेलोसी के ताइवान दौरे को लेकर चीन और अमेरिका के बीच तनाव की स्थिति

पेलोसी के ताइवान दौरे को लेकर चीन और अमेरिका के बीच तनाव की स्थिति देखने को मिल रही है। जैस ही पेलोसी का काफिला ताइवान की ओर बढ़ रहा है वैसे ही अमेरिका के एक विमानवाहक समेत चार युद्धपोत को भी द्वीप के पूर्व में तैनात कर दिया गया है। हालांकि यूएस की यह रुटीन तैनाती है।

यूएस नेवी ने कहा- वे किसी भी घटना का जवाब देने में सक्षम हैं

अमेरिकी नौसेना के एक अधिकारी ने मंगलवार को रॉयटर को बताया कि वाहक यूएसएसआर रोनाल्ड रीगन ने दक्षिण चीन सागर को पार कर लिया था और वर्तमान में फिलीपींस सागर, ताइवान और फिलीपींस के पूर्व और जापान के दक्षिण में है। यूएस नेवी के अधिकारी ने कहा कि वे किसी भी घटना का जवाब देने में सक्षम हैं, ये सामान्य, नियमित तैनाती हैं। 
 

Web Title: Nancy Pelosi Taiwan Visit: US deploys 4 warships including aircraft carriers in South China Sea after China's threat

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे