पाकिस्तान के कराची में रहस्यमय जहरीली गैस ने ली 14 लोगों की जान, कई बीमार, सांस लेने में दिक्कत

By भाषा | Published: February 18, 2020 07:10 PM2020-02-18T19:10:29+5:302020-02-18T19:10:29+5:30

डॉन अखबार के मुताबिक इस जहरीली गैस के रिसाव के स्रोत के बारे में अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। अधिकारियों के अनुसार अब तक 14 लोगों की जान चली गयी है। जियाउद्दीन अस्पताल के प्रवक्ता आमिर शहजाद ने अखबार को बताया कि पिछले दो दिनों में अस्पताल के कीमारी कैंपस में नौ मौतें हुई हैं। पुलिस के अनुसार दो अन्य मौतें कुटियाना अस्पताल में हुईं।

Mysterious poison gas killed 14 people in Pakistan's Karachi, many sick, breathing problems | पाकिस्तान के कराची में रहस्यमय जहरीली गैस ने ली 14 लोगों की जान, कई बीमार, सांस लेने में दिक्कत

सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने कराची के आयुक्त से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है। 

Highlightsअब तक हमें इस घटना के संभावित कारण का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।दर्जनों अन्य व्यक्ति शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराये गये हैं।

पाकिस्तान के कराची नगर में रहस्यमय जहरीली गैस के रिसाव से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य बीमार पड़ गये। कराची के कीमारी इलाके में रविवार की रात लोग सांस लेने में बहुत ज्यादा परेशानी होने पर समीप के अस्पतालों में पहुंचने लगे तब प्रशासन को इस घटना को लेकर अलर्ट किया गया।

डॉन अखबार के मुताबिक इस जहरीली गैस के रिसाव के स्रोत के बारे में अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। अधिकारियों के अनुसार अब तक 14 लोगों की जान चली गयी है। जियाउद्दीन अस्पताल के प्रवक्ता आमिर शहजाद ने अखबार को बताया कि पिछले दो दिनों में अस्पताल के कीमारी कैंपस में नौ मौतें हुई हैं। पुलिस के अनुसार दो अन्य मौतें कुटियाना अस्पताल में हुईं।

दर्जनों अन्य व्यक्ति शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराये गये हैं। कराची के पुलिस प्रमुख गुलाम नबी मेमन ने कहा, ‘‘ अब तक हमें इस घटना के संभावित कारण का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।’’ इस बीच कराची के आयुक्त इफ्तिकार शालवानी ने कहा कि एक जहाज इस जहरीली गैस का शायद कारण हो सकता है जिससे सोयाबीन या उसी जैसा कुछ और सामान उतारा जा रहा था।

उन्होंने कहा, ‘‘जब जहाज से सामान उतारना रोक दिया गया, बदबू भी गायब हो गयी।’’ हालाकि समुद्री मामलों के मंत्री अली जैदी ने इस खबर को बकवास बताया कि ऐसा सोयाबीन के जहाज की वजह से हुआ कयोंकि उसके चालक दल के सदस्य और जहाज सुरक्षित हैं। एआरवाई न्यूज के मुताबिक सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने कराची के आयुक्त से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है। 

Web Title: Mysterious poison gas killed 14 people in Pakistan's Karachi, many sick, breathing problems

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे