म्यामां चुनावः सू ची की पार्टी ने जीत दावा किया

By भाषा | Published: November 9, 2020 06:21 PM2020-11-09T18:21:37+5:302020-11-09T18:21:37+5:30

Myanmar election: Suu Kyi's party claimed victory | म्यामां चुनावः सू ची की पार्टी ने जीत दावा किया

म्यामां चुनावः सू ची की पार्टी ने जीत दावा किया

यांगून, नौ नवंबर (एपी) म्यामां की सत्तारूढ़ नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) पार्टी ने सोमवार को दावा किया कि उसने संसद में पर्याप्त सीट जीत ली है जिससे पूर्ण बहुमत प्राप्त हो गया है और वह सत्ता में बनी रहेगी।

पार्टी ने दावा पेश कर दिया है लेकिन देश के संघीय चुनाव आयोग ने रविवार को हुए मतदान के परिणाम अभी तक जारी नहीं किए हैं।

एनएलडी सूचना समिति के प्रवक्ता मोन्यवा आंग शीन ने कहा, ‘‘मैं अब पुष्टि कर सकता हूं कि हम 322 से अधिक सीटों पर जीत रहे हैं।’’ संसद में 642 सीट है।

मोन्यवा आंग शीन ने कहा, ‘‘हम कुल 377 सीट पर जीतने जा रहे हैं। लेकिन इनकी संख्या इससे भी अधिक हो सकती है।’’

मतदान प्रतिशत को लेकर आधिकारिक विश्वसनीय आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं और संघीय चुनाव आयोग ने पहले कहा था कि पूरे परिणाम जारी करने में एक हफ्ते का समय लग सकता है।

एनएलडी की जीत की उम्मीद थी लेकिन इस तरह के कयास लगाए जा रहे थे कि जातीय अल्संख्यक दलों के साथ इसके संबंध खराब होने के कारण सीटों की संख्या कम हो सकती है, जिनके साथ 2015 के चुनावों में इसका गठबंधन था।

एनएलडी का आकर्षण इसकी नेता आंग सान सू ची की लोकप्रियता पर आधारित है, जो 2015 के चुनावों के बाद स्टेट काउंसिलर के पद के साथ सरकार की मुखिया बनी थीं।

इस चुनाव में एनएलडी ने प्रचंड बहुमत हासिल कर देश में पांच दशक के सैन्य शासन का अंत किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Myanmar election: Suu Kyi's party claimed victory

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे