Myanmar Aftershock: म्यांमार में फिर आया भूकंप, 5.1 की तीव्रता से हिली धरती; तबाही के बाद सहमे लोग
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 30, 2025 13:49 IST2025-03-30T13:49:04+5:302025-03-30T13:49:33+5:30
Myanmar Aftershock: म्यांमार में आए बड़े भूकंपों के एक दिन बाद 5.1 तीव्रता के झटके

Myanmar Aftershock: म्यांमार में फिर आया भूकंप, 5.1 की तीव्रता से हिली धरती; तबाही के बाद सहमे लोग
Myanmar Aftershock: म्यांमार के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले के निकट रविवार को 5.1 तीव्रता का भूकंप आया। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने यह जानकारी दी। यह देश में शुक्रवार को आए विनाशकारी भूकंप के बाद से जारी झटकों की श्रृंखला में ताजा झटका है।
शुक्रवार को शहर के पास 7.7 तीव्रता का भूकंप आया था जिसके कारण कई इमारतें ढह गई थीं और अन्य बुनियादी ढांचों को नुकसान पहुंचा था।
भूंकप के कारण अब तक 1,600 से अधिक लोगों की मौत होने और 3,400 से अधिक लोगों के लापता होने की खबर है। यह संख्या बढ़ने की आशंका है।