भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ का जश्न मनाने के लिए नेपाल से मोटरसाइकिल रैली रवाना

By भाषा | Updated: November 11, 2021 19:44 IST2021-11-11T19:44:54+5:302021-11-11T19:44:54+5:30

Motorcycle rally leaves from Nepal to celebrate 75th anniversary of India's independence | भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ का जश्न मनाने के लिए नेपाल से मोटरसाइकिल रैली रवाना

भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ का जश्न मनाने के लिए नेपाल से मोटरसाइकिल रैली रवाना

काठमांडू, 11 नवंबर भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने और भारतीयों की उल्लेखनीय प्रगति के इतिहास का जश्न मनाने के लिए नेपाल से वाराणसी तक की एक मोटरसाइकिल रैली को बृहस्पतिवार को हरी झंडी दिखायी गयी।

भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया कि पशुपतिनाथ-काशी विश्वनाथ अमृत महोत्सव मोटरसाइकिल रैली को पवित्र पशुपतिनाथ मंदिर से संस्कृति, पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्री प्रेम बहादुर आले और भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने संयुक्त रूप से रवाना किया। यह रैली भारत और नेपाल के लोगों के बीच गहन और अनंत संबंधों पर भी केंद्रित होगी।

‘हिमालयन टाइम्स’ अखबार के अनुसार, काठमांडू में रॉयल एनफील्ड के साथ मिलकर भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित इस रैली में करीब 50 भारतीय और नेपाली मोटरसाइकिल सवारों ने भाग लिया है।

उसने भारतीय दूतावास द्वारा जारी एक बयान के हवाले से कहा, ‘‘भारत और नेपाल के बीच सांस्कृतिक संबंध सदियों पुराने हैं लेकिन यह सच है कि किसी भी देश के दूसरे देश के साथ संबंध तब तक मजबूत या दीर्घकालीन नहीं होते जब तक कि लोगों के बीच आपसी संबंध मजबूत नहीं हो जाते। इस मोटरसाइकिल रैली का उद्देश्य लोगों के बीच परस्पर सबंधों को बढ़ावा देना है जो नेपाल-भारत मित्रता का प्रतीक है।’’

इस रैली में भाग ले रहे लोग 13 नवंबर को वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचेंगे और पूजा करेंगे तथा स्वच्छता का संदेश फैलाने के लिए दश्श्वमेध घाट पर ‘स्वच्छता श्रमदान’ करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Motorcycle rally leaves from Nepal to celebrate 75th anniversary of India's independence

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे