ईरान में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आए
By भाषा | Updated: August 2, 2021 20:00 IST2021-08-02T20:00:48+5:302021-08-02T20:00:48+5:30

ईरान में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आए
तेहरान, दो अगस्त (एपी) ईरान में सोमवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 37,189 मामले सामने आए। सरकारी मीडिया ने इसकी जानकारी दी।
सरकारी टीवी ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों ने रविवार से कोविड-19 के 37, 189 मामले दर्ज किए हैं। इससे पहले मंगलवार को एक दिन में सबसे अधिक 34,951 मामले सामने आए थे।
देश में 411 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 91,407 हो गई, जो मध्य पूर्व के किसी भी देश में सबसे अधिक है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।