ठळक मुद्देविमान में 78 लोग सवार थे. यह विमान शेरेमेटीयेवो हवाईअड्डे से उड़ा था. सुखोई सुपरजेट-100 विमान मरमांस्क से मास्को आ रहा था.
रूस की राजधानी मास्को के मुख्य हवाईअड्डे पर रविवार को सुखोई सुपरजेट विमान में विस्फोट हो जाने के कारण कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई. यह विमान मरमांस्क से मास्को आ रहा था. हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग करते वक्त उसमें आग लग गई तथा विस्फोट हो गया.
रूसी संवाद समिति 'तास' के हवाले से ब्रिटिश अखबार ' द मेल' ने बताया कि कम से कम 41 लोग मारे गए हैं जिनमें एक एयरहोस्टेस भी है.वह यात्रियों को बचाने के प्रयास में आग का शिकार हो गई.
'तास' के मुताबिक एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि हादसे में अगर लोग जिंदा बचे हैं तो वह किसी चमत्कार से कम नहीं है. विमान में 78 लोग सवार थे. यह विमान शेरेमेटीयेवो हवाईअड्डे से उड़ा था.