रसायनों के संपर्क में आए शिक्षकों को 18.5 करोड़ डॉलर की क्षतिपूर्ति दे ‘मोनसेंटो’ : अदालत

By भाषा | Updated: July 29, 2021 12:21 IST2021-07-29T12:21:46+5:302021-07-29T12:21:46+5:30

'Monsanto' should pay $ 185 million in compensation to teachers exposed to chemicals: Court | रसायनों के संपर्क में आए शिक्षकों को 18.5 करोड़ डॉलर की क्षतिपूर्ति दे ‘मोनसेंटो’ : अदालत

रसायनों के संपर्क में आए शिक्षकों को 18.5 करोड़ डॉलर की क्षतिपूर्ति दे ‘मोनसेंटो’ : अदालत

सिएटल (अमेरिका), 29 जुलाई (एपी) ‘फ्लोरोसेंट लाइट’ के जरिए घातक रसायन के सम्पर्क में आने पर रासायनिक कंपनी ‘मोनसेंटो’ पर मुकदमा दर्ज करने वाले वाशिंगटन के तीन स्कूली शिक्षकों को 18.5 करोड़ डॉलर की क्षतिपूर्ति देने का अदालत ने आदेश दिया है।

शिक्षकों का प्रतिनिधित्व करने वाली विधिक फर्म ‘फ्राइडमैन रूबिन’ ने बताया कि मंगलवार को किंग काउंटी सुपीरियर कोर्ट की जूरी ने यह फैसला सुनाया।

वाशिंगटन के मुनरो में ‘स्काई वैली एजुकेशन सेंटर’ में काम करने वाले शिक्षकों ने कहा था कि स्कूल में ‘फ्लोरोसेंट लाइटिंग’ के जरिए पॉलीक्लोरिनेटेड बाइफिनाइल या पीसीबी के सम्पर्क में आने से उनके मस्तिष्क को क्षति पहुंची है। शिक्षकों के वकील रिक फ्राइडमैन ने एक बयान में कहा, ‘‘ मोनसेंटा की जवाबदेही तय करने के लिए यह एक बड़ा कदम है।’’

कंपनी की ओर से कहा गया कि वह फैसले से सहमत नहीं है और इसके खिलाफ अपील कर सकती है।

पीसीबी का इस्तेमाल कंपनी द्वारा कूलेंट और ल्यूब्रिकेंट्स के रूप में इलेक्ट्रिक उपकरणों में किया जाता था लेकिन 1979 में इस रसायन के सेहत पर दुष्प्रभाव की आशंका से रोक लगा दी गई थी। हालांकि 2019 में एसोसिएटेड प्रेस की जांच में पता चला कि स्कूलों, डे-केयर सेंटरों में पीसीबी वाले फ्लोरोसेंट लाइट के उपकरणों का इस्तेमाल जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Monsanto' should pay $ 185 million in compensation to teachers exposed to chemicals: Court

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे