बांग्लादेश के स्वतंत्रता सेनानियों को मोदी ने दी श्रद्धांजलि

By भाषा | Updated: March 26, 2021 17:31 IST2021-03-26T17:31:21+5:302021-03-26T17:31:21+5:30

Modi paid tribute to the freedom fighters of Bangladesh | बांग्लादेश के स्वतंत्रता सेनानियों को मोदी ने दी श्रद्धांजलि

बांग्लादेश के स्वतंत्रता सेनानियों को मोदी ने दी श्रद्धांजलि

ढाका, 26 मार्च बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की जन्म शताब्दी ‘‘मुजीब वर्ष’’ सहित अन्य कार्यक्रमों व समारोहों के सिलसिले में शुक्रवार को यहां पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सावर स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक का दौरा किया और 1971 में बांग्लादेश की आजादी की लड़ाई के शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

मोदी ने वहां आगंतुक पुस्तिका पर अपने संदेश में लिखा, ‘‘बांग्लादेश के देशभक्त शहीदों को मैं दिल से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिनके महान बलिदान से इस महान राष्ट्र का उदय हुआ। यहां आने वाला हर व्यक्ति इन शहीदों की याद को नमन करेगा। उनका पराक्रम भावी पीढ़ी को अन्याय के खिलाफ लड़ने और सही का साथ देने के लिए प्रेरित करता रहेगा।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘भारत के लोगों की तरफ से मैं कामना करता हूं कि सावर पर जल रही शाश्वत ज्योति ज्वाला छल और उत्पीड़न के खिलाफ, सत्य और साहस की महान विजय की हमेशा याद दिलाती रहे।’’

यह स्‍मारक बांग्‍लादेश के 1971 के मुक्ति संग्राम में अपने जीवन को न्‍यौछावर करने वाले शहीदों का राष्‍ट्रीय प्रतीक है। यह स्‍मारक ढाका के उत्‍तर-पश्चिम से 35 किलोमीटर दूर सावर में स्थित है और इसे सैयद मैनुल हसन ने डिजाइन किया था।

प्रधानमंत्री ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र भी अर्पित किया। इसके बाद शहीदों के सम्मान में बांग्लादेश के राष्ट्रीय झंडे को आधा झुका दिया गया और प्रधानमंत्री मोदी ने भी शहीदों के सम्मान में खड़े होकर मौन रखा।

उन्होंने स्मारक स्थल पर अर्जुन का एक पौधा भी लगाया

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, ‘‘बांग्लादेश के शहीदों के पराक्रम के सम्मान में यह पौधारोपण किया गया।’’

एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि इसी परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भी एक पौधा लगाया था जब उन्होंने 1999 में इस पड़ोसी देश का दौरा किया था।

पौधारोपण के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

विदेश मंत्रालय ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम के वीर नायकों को श्रद्धांजलि देते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी।’’

प्रधानमंत्री ने बाद में बांग्‍लादेश में 14 दलों वाले गठबंधन के नेताओं और उनके संयोजक से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने दोनों देशों के संबंधों को और प्रगाढ़ करने के विभिन्‍न मुद्दों पर बातचीत की।

मोदी ने सामुदायिक नेताओं, जिनमें अल्‍पसंख्‍यक समुदाय के प्रतिनिधि, बांग्‍लादेशी मुक्तियोद्धा और फ्रेंड्स ऑफ इंडिया एंड यूथ आइकन्‍स के प्रतिनिधि भी शामिल थे।

इससे पहले ढाका पहुंचने पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मोदी का हवाई अड्डे पर स्वागत किया।

कोविड-19 महामारी की शुरुआत के बाद प्रधानमंत्री की यह पहली विदेश यात्रा है। यह यात्रा शेख मुजीबुर रहमान की जन्‍मशताब्‍दी, भारत और बांग्लादेश के बीच राजनयिक संबंध स्‍थापित होने के पचास वर्ष पूरे होने और बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के पचास वर्ष पूरे होने से संबंधित हैं।

प्रधानमंत्री ने इससे पहले वर्ष 2015 में बांग्लादेश की यात्रा की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Modi paid tribute to the freedom fighters of Bangladesh

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे