पाकिस्तान वायु सेना के नियमित प्रशिक्षण मिशन पर मिराज विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 7, 2020 03:27 PM2020-02-07T15:27:40+5:302020-02-07T15:27:40+5:30

किंग एयर 350 विमान रात दो बजे के क़रीब इस इलाक़े में बने रिहायशी मकानों पर गिर गया था।

Mirage plane crashes on regular training mission of Pakistan Air Force | पाकिस्तान वायु सेना के नियमित प्रशिक्षण मिशन पर मिराज विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त

विमान हादसा

Highlightsजुलाई 2019 में पाकिस्तानी सेना के विमान हादसे में दुर्घटना में पांच सैनिक और 13 आम नागरिकों की मौत हुई थीं और 12 लोग घायल हुए थे। मिल रही सूचना के मुताबिक, आज के विमान हादसे में जान-माल की कोई हानि नहीं हुई।

पाकिस्तान वायु सेना के नियमित प्रशिक्षण मिशन पर मिराज विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मिल रही सूचना के मुताबिक, जान-माल की कोई हानि नहीं हुई। विमान शॉर्कोट के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई है।

यह पहली घटना नहीं है जब पाकिस्तानी सेना का विमान क्रैश हुआ है। इससे पहले जुलाई 2019 में भी पाकिस्तान के रावलपिंडी में मंगलवार की रात को एक सैन्य विमान के गिरने से लगभग 18 लोगों की मौत हो गई थी।

इस दुर्घटना में पांच सैनिक और 13 आम नागरिकों की मौत हुई थीं और 12 लोग घायल बताए हुए थे। पाकिस्तानी सेना के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार आर्मी एविएशन का एक छोटा विमान सामान्य प्रशिक्षण उड़ान के दौरान रावलपिंडी के मोहड़ा कालो इलाक़े में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

पाकिस्तानी सेना के किंग एयर 350 विमान  29 जुलाई 2019 को रात दो बजे के क़रीब इस इलाक़े में बने रिहायशी मकानों पर गिर गया था।

इस विमान में पायलट लेफ्टिनेंट कर्नल साकिब और लेफ्टिनेंट कर्नल वसीम के अलावा नायब सूबेदार अफज़ल, हवलदार इब्ने अमीन और हवलदार रहमत अली सवार थे। 

Web Title: Mirage plane crashes on regular training mission of Pakistan Air Force

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे