Mickey Mouse Birthday: 90 साल का हो गया मिक्की माउस, बेहद दिलचस्प है इसके बनने की कहानी

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 17, 2018 07:59 IST2018-11-17T07:59:36+5:302018-11-17T07:59:36+5:30

Happy Birthday Mickey Mouse (मिकी माउस बर्थडे | मिकी माउस जन्मदिन): मिक्की ने दुनिया को दिखाया कि उनके दिल में भारत के लिए खास जगह है.

Mickey Mouse Birthday: Mickey Mouse turns 90, Mickey Mouse creation interesting story in Hindi | Mickey Mouse Birthday: 90 साल का हो गया मिक्की माउस, बेहद दिलचस्प है इसके बनने की कहानी

मिकी माउस बर्थडे | मिकी माउस जन्मदिन

लास एंजिल्स, 17 नवंबर: दुनियाभर के बच्चों में लोकप्रिय कार्टून मिक्की माउस को 90वें जन्मदिन पर नायाब तोहफा मिला है. मिक्की माउस के चरित्र को गढ़ने में जिस फिल्म से प्रेरणा ली गई थी, वह खोई हुई फिल्म अब जापान में मिल गई है. मिक्की माउस के 90 साल के होने पर वॉल्ट डिजनी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी का आयोजन कर रही है.

मिक्की पर बनी पहली फिल्म 'स्टीमबोट विल' का प्रदर्शन 18 नवंबर, 1928 को हुआ था, जिसे अब 90 साल पूरे हो रहे हैं. 'नेक एन नेक' नामक 16एमएम की फिल्म में 'ओस्वाल्ड : द लकी रैबिट' से मिक्की माउस को बनाने की प्रेरणा मिली थी. यह फिल्म कार्टून के काम से जुड़े इतिहासकार यासुशी वातानबे (84) के पास से मिली है.

उन्होंने 70 साल पहले इसे तब खरीदा था, जब वह हाईस्कूल में पढ़ते थे. 'नेक एन नेक' नाम से बनी वास्तविक फिल्म 5 मिनट की लंबाई की थी. लेकिन, 16एमएम संस्करण के लिए इसे घटाकर दो मिनट कर दिया गया था. यह फिल्म अब जापान के कोबे प्लानेट फिल्म संग्रह में रखी गई है.

वॉल्ट डिजनी के इंटरप्राइजेज फ्रेंचाइजी मैनेजमेंट की निदेशक डाना जोंस ने बताया, ''हम पूरे विश्व में फैले अपने थीम पाकों में दो महीनों तक चलनेवाली विश्व की सबसे बड़ी सामूहिक पार्टी का आयोजन कर रहे हैं.'' भारत से खास रिश्ता डाना जोंस ने कहा, ''कंपनी के कार्यक्रमों में भारत भी एक अहम हिस्सा है. हमने कुछ समय पहले संक्षिप्त कार्टून बनाया था, जिसमें मिक्की हिंदी बोलता है. मिक्की ने दुनिया को दिखाया कि उनके दिल में भारत के लिए खास जगह है. हमारा प्रयास है कि मिक्की के भारत के साथ संबंधों को प्रकाश में लाया जा सके. मिक्की भारत में सबसे बड़ा चरित्र फ्रेंचाइजी है और इसने साल 2017 में तीन करोड़ उत्पादों की बिक्री की थी.''

English summary :
Happy Birthday Mickey Mouse (Mickey Mouse Birthday Celebration): Mickey Mouse 90th Birthday and Interesting Creation Story in Hindi. Walt Disney celebrates Mickey Mouse's 90th Birthday. A grand party is planned for it's birthday.


Web Title: Mickey Mouse Birthday: Mickey Mouse turns 90, Mickey Mouse creation interesting story in Hindi

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे