वाशिंगटन, 13 अगस्त: वयस्क फिल्म अभिनेत्री स्टॉर्मी डेनियल्स के वकील माइकल एवेनटी ने कहा है कि वह वर्ष 2020 होने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप का मुकाबला करने के लिए तैयार हैं। एवेनटी ने रविवार को एबीसी के 'दिस वीक' पर कहा, ‘‘मैं अमेरिका के राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने की संभावना का पता लगा रहा हूं।’’
उन्होंने पिछले कुछ दिनों में स्वयं को 2020 में राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में ट्रंप के खिलाफ एक मजबूत उम्मीदवार के तौर पर पेश करने का प्रयास किया है।
डेनियल के इस दावे को लेकर जारी कानूनी विवाद में एवेनटी उनका प्रतिनिधित्व कर रहे हैं कि ट्रंप के वकील ने डेनियल को इसके लिए भुगतान किया कि वह भावी राष्ट्रपति के साथ अपने संबंधों को लेकर चुप रहें।
हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। हमारा यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें। हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!