मुंबई हमले पर मेरे बयान को मीडिया ने गलत तरीके से पेश किया- नवाज शरीफ

By भारती द्विवेदी | Published: May 14, 2018 12:34 AM2018-05-14T00:34:53+5:302018-05-14T00:34:53+5:30

शरीफ के प्रवक्ता ने कहा है- ‘शुरू में भारतीय मीडिया ने नवाज शरीफ के बयान की गलत व्याख्या की। पाकिस्तान के इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया ने भी अनजाने में भारतीय मीडिया के दुष्प्रचार को बल दिया है।'

Media misinterpreted my statement on Mumbai attack 2008 says nawaz sharif | मुंबई हमले पर मेरे बयान को मीडिया ने गलत तरीके से पेश किया- नवाज शरीफ

मुंबई हमले पर मेरे बयान को मीडिया ने गलत तरीके से पेश किया- नवाज शरीफ

नई दिल्ली, 14 मई: साल 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले पर अपने कबूलनामे को लेकर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ चौतरफा आलोचना के शिकार हो रहे हैं। हर तरफ से हो रही आलोचन के बाद नवाज शरीफ ने अब दावा किया है कि मीडिया ने उनकी बातों को गलत तरीके से पेश किया है। 

शरीफ के प्रवक्ता ने कहा है- ‘शुरु में भारतीय मीडिया ने नवाज शरीफ के बयान की गलत व्याख्या की। दुर्भाग्य से बयान के सभी तथ्यों को जाने बगैर पाकिस्तान के इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया के एक वर्ग ने भी जानबूझकर या अनजाने में ना सिर्फ इसकी पुष्टि की बल्कि भारतीय मीडिया के दुष्प्रचार को बल दिया।’ 

वहीं पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की नेता शेरी रहमान ने नवाज शरीफ के बयान की निंदा करते हुए कहा है- ' नवाज शरीफ ने ये बयान देकर नरेंद्र मोदी की बात को सही साबित कर दिया है। हमारी पार्टी इस बयान की कड़ी निंदा करती है। पाकिस्तान के पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। पाकिस्तान ने हमेशा ही 26/11 मुंबई हमले की ट्रायल्स में भारत की मदद की है।'


बता दें कि 11 मई को पाकिस्तान के अखबार 'द डॉन' को दिए इंटरव्यू में शरीफ ने कहा था- 'आतंकवादी संगठन पाकिस्तान में सक्रिय हैं। क्या हमें उन्हें सीमा पार कर के मुंबई में घुसकर 150 लोगों को मारने का ऑर्डर दे सकते हैं? क्या कोई इस सवाल का जवाब दे सकता है? हम तो पूरा मुकदमा भी नहीं चलने देते।' अपने इंटरव्यू में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज (68) ने ये भी कहा था कि पाकिस्तान ने खुद को अलग-थलग कर लिया है। 

Web Title: Media misinterpreted my statement on Mumbai attack 2008 says nawaz sharif

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे