मीडिया कम्पनी के प्रमुख जिमी लाई को धोखाधड़ी के मामले में नहीं मिली जमानत

By भाषा | Published: December 3, 2020 12:45 PM2020-12-03T12:45:24+5:302020-12-03T12:45:24+5:30

Media company chief Jimmy Lai did not get bail in fraud case | मीडिया कम्पनी के प्रमुख जिमी लाई को धोखाधड़ी के मामले में नहीं मिली जमानत

मीडिया कम्पनी के प्रमुख जिमी लाई को धोखाधड़ी के मामले में नहीं मिली जमानत

हांगकांग, तीन दिसम्बर (एपी) हांगकांग में लोकतंत्र के बड़े समर्थक एवं दिग्गज मीडिया कर्मी जिमी लाई को अदालत ने बृहस्पतिवार को धोखाधड़ी के आरोप के एक मामले में जमानत देने से इनकार कर दिया।

पुलिस के अनुसार लाई उन 10 लोगों में शामिल हैं, जिन्हें 10 अगस्त को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के उल्लंघन और किसी विदेशी देश के साथ मिलीभगत के संदेह में गिरफ्तार किया गया था।

‘नेक्स्ट डिजिटल’ के संस्थापक लाई को तब जमानत पर रिहा कर दिया गया था लेकिन पुलिस ने अक्टूबर में उनकी कम्पनी के कार्यालय में छापेमारी की और वहां से कुछ दस्तावेज ले गई।

इसके बाद बुधवार को लाई और ‘नेक्स्ट डिजिटल’ के दो अन्य अधिकारियों पर धोखाधड़ी और कार्यालय परिसर के लिए पट्टे संबंधी नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया।

लाई को बृहस्पतिवार को अदालत में पेश किया, जहां उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया।

इस मामले में अगली सुनवाई अब 16 अप्रैल को होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Media company chief Jimmy Lai did not get bail in fraud case

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे