स्विट्जरलैंड की संसद के बाहर विस्फोटकों के साथ एक शख्स गिरफ्तार, पहने हुए था बुलेटप्रूफ जैकेट

By भाषा | Published: February 15, 2023 09:57 AM2023-02-15T09:57:34+5:302023-02-15T10:00:02+5:30

स्विट्जरलैंड की संसद के बाहर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास विस्फोटक थे। विस्फोटकों के बारे में विस्तार से अभी जानकारी नहीं दी गई है।

Man wearing bulletproof vest arrested with explosives outside Switzerland's parliament | स्विट्जरलैंड की संसद के बाहर विस्फोटकों के साथ एक शख्स गिरफ्तार, पहने हुए था बुलेटप्रूफ जैकेट

स्विट्जरलैंड की संसद के बाहर विस्फोटकों के साथ एक शख्स गिरफ्तार

जिनेवा: स्विट्जरलैंड की संसद के एक प्रवेश द्वार पर बुलेटप्रूफ जैकेट पहने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से विस्फोटक बरामद किए गए जिसके बाद देश की राजधानी बर्न की पुलिस ने संसद और संबंधित कार्यालयों को खाली करा दिया। बर्न की पुलिस ने एक बयान में कहा कि ‘‘संघीय सुरक्षा कर्मचारियों ने संसद भवन के दक्षिणी प्रवेश द्वार पर एक व्यक्ति को देखा।’’

उसने कहा कि उस व्यक्ति का ‘‘भेष और व्यवहार संदिग्ध’’ था। उसने बताया कि व्यक्ति ने बुलेटप्रूफ जैकेट पहन रखी थी और उसके पास हथियार थे। बयान में बताया गया कि तलाशी के बाद उसके पास से विस्फोटक मिले। बयान में विस्फोटकों के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी गई है।

बयान में कहा गया है कि संदिग्ध की पहचान अभी नहीं हो पाई है और उसकी शारीरिक एवं मानसिक जांच की जा रही है। संघीय अभियोजकों और पुलिस ने आपराधिक जांच शुरू की है। अभी यह नहीं बताया गया है कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की संभावित मंशा क्या थी।

पुलिस ने संसद भवन और पास की सड़कों पर कई घंटे तक घेराबंदी रखी। सुरक्षा दलों ने संदिग्ध से जुड़ी एक कार की भी तलाशी ली। पुलिस ने बयान में बताया कि वाहन में कुछ भी खतरनाक नहीं मिलने पर घेराबंदी हटाई गई।

Web Title: Man wearing bulletproof vest arrested with explosives outside Switzerland's parliament

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे