स्कर्ट पहनकर स्कूल आ रहे टीचर, वजह जानकर आप भी करेंगे तारीफ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 2, 2021 17:05 IST2021-06-02T17:01:11+5:302021-06-02T17:05:43+5:30

स्पेन में टीचर स्कर्ट पहनकर स्कूल पहुंच रहे हैं। स्पेन के टीचर्स की इस हरकत पर देश-दुनिया के कई लोगों की नजर है।

Male teachers wear skirts to school in support of expelled student | स्कर्ट पहनकर स्कूल आ रहे टीचर, वजह जानकर आप भी करेंगे तारीफ

स्कूलों में टीचर स्कर्ट पहनकर आ रहे।

Highlightsस्पेन के स्कूलों में टीचर स्कर्ट पहनकर आ रहेद क्लॉथ हैव नो जेंडर कैंपेन की शुरुआत लैंगिक समानता को लेकर शुरू हुआ आंदोलन

स्पेन में टीचर स्कर्ट पहनकर स्कूल पहुंच रहे हैं। स्पेन के टीचर्स की इस हरकत पर देश-दुनिया के कई लोगों की नजर है। बहुत से लोगों के लिए यह हंसी-मजाक का विषय है, लेकिन इसके जरिये स्पेन के टीचर्स ने जो संदेश दिया है उसके लिए उनकी खूब प्रशंसा भी हो रही है। दरअसल, यह एक कैंपेन का हिस्सा है, जिसके बाद पूरे देश को इसने प्रभावित किया है। 

डेलीमेल की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल अक्टूबर में एक छात्र स्कर्ट पहनकर अपनी क्लास में पहुंचा था। जिसके बाद उसे स्कूल से ही निकाल दिया गया।  मानसिक रूप से कमजोर बताकर उसे मनोवैज्ञानिक के भी पास भेजा गया था। इसके बाद से ही पूरे देश में उस बच्चे के लिए कैंपेन चलाया जा रहा है। जिसमें टीचर्स के साथ अन्य लोग भी स्कर्ट पहन रहे हैं। 

लैंगिक समानता को लेकर कैंपेन

लैंगिक समानता को लेकर शुरू यह कैंपेन शुरू हुआ था, लेकिन अब इसने बड़ा रूप ले लिया है। अब पूरे स्पेन में ‘क्लॉथ्स हैव नो जेंडर‘ कैंपेन चल रहा है। इस आंदोलन को लोगों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। 

महिलावाद और विविधता का समर्थन

स्कूल से निकाले जाने के बाद छात्र ने अपनी स्टोरी सोशल मीडिया पर शेयर की। जिसमें उसने बताया कि स्कर्ट पहनने के पीछे सिर्फ महिलावाद और विविधता का समर्थन करने की सोच थी। 

द क्लॉथ हैव नो जेंडर कैंपेन

गणित के शिक्षक जोस पिनास ने छात्र को निकाले जाने के बाद द क्लॉथ हैव नो जेंडर कैंपेन की शुरुआत नवंबर में की थी। हालांकि शुरुआत धीमी रही लेकिन अब यह आंदोलन ज्यादा चर्चा में आ गया है। अब कुछ और टीचर चर्चा में आए हैं। मैन्युएल ओर्टेगा और बोर्जा वेलायक्वेज करीब एक महीने से स्कर्ट पहनकर आ रहे हैं। 

Web Title: Male teachers wear skirts to school in support of expelled student

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे