मालदीव संकट: इमरजेंसी लगाने वाले राष्ट्रपति ने चीन, पाकिस्तान और सऊदी अरब में भेजे दूत, की भारत की अनदेखी

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: February 8, 2018 10:58 AM2018-02-08T10:58:23+5:302018-02-08T11:17:30+5:30

अब्दुल्ला यामीन ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले की अवमानना करते हुए देश में 15 दिन के लिए आपातकाल लगा दिया है। यामीन ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश समेत कई जजों को गिरफ्तार करवा दिया है।

maldives crisis: Abdulla Yameen send envoy to china, pakistan and saudi arabia | मालदीव संकट: इमरजेंसी लगाने वाले राष्ट्रपति ने चीन, पाकिस्तान और सऊदी अरब में भेजे दूत, की भारत की अनदेखी

मालदीव संकट: इमरजेंसी लगाने वाले राष्ट्रपति ने चीन, पाकिस्तान और सऊदी अरब में भेजे दूत, की भारत की अनदेखी

गंभीर राजनीतिक संकट के बीच मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन ने बुधवार (सात फरवरी) को चीन, पाकिस्तान और सऊदी अरब जैसे देशों में अपने दूत भेजे। यामीन ने भारत इत्यादि देशों में दूत नहीं भेजा है। यामीन के कार्यालय ने मीडिया को जानकारी दी कि ये दूत "मालदीव के मित्र देशों" में भेजे गये हैं ताकि वो "मौजूदा हालात" की जानकारी दे सकें। 

अब्दुल्ला यामीन ने मालदीव में 15 दिनों के लिए आपातकाल लगा दिया है। मालदीव के सुप्रीम कोर्ट ने यामीन के खिलाफ महाभियोग का मामला चलाने और राजनीतिक बंदियों को रिहा करने का आदेश दिया था जिसे मानने से उन्होंने इनकार कर दिया। यामीन ने उनके खिलाफ फैसला देने वाले सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अब्दुल्ला सईद समेत कई न्यायिक अधिकारियों को गिरफ्तार करवा दिया है।

मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित एक लेख में भारत सरकार से मदद करने की अपील करते हुए लोकतंत्र के हित में शांति सेना भेजने की माँग की है। भारत सरकार ने मंगलवार (छह फरवरी) को जारी किए गये एक बयान में सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना और आपातकाल लगाए जाने को "चिंतित करने वाला" बताया। भारत ने अभी तक पूर्व राष्ट्रपति नशीद की अपील का कोई जवाब नहीं दिया है।

मालदीव संकट पर प्रतिक्रिया देते हुए चीन ने कहा कि बाहरी हस्तक्षेप से मालदीव की स्थिति और जटिल होगी। माना जा रहा है कि चीन का बयान भारत के लिए संकेत था। मालदीव पुलिस ने प्रधान न्यायाधीश अब्दुल्ला सईद और न्यायमूर्ति अली हमीद को गिरफ्तार कर लिया। राष्ट्रपति यामीन द्वारा लगाए गये आपातकाल का विरोध करने वाले और विपक्षी पार्टियों से साथ हाथ मिलाने वाले पूर्व राष्ट्रपति मामून अब्दुल गयूम को भी सोमवार (पाँच फरवरी) रात को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार होने से पहले गयूम ने एक वीडियो रिलीज कर लोगों से 'मजबूत बने रहने' का आग्रह किया था। उनके दामाद मोहम्मद नदीम को भी गिरफ्तार किया गया है। 

भारत, चीन और ब्रिटेन ने अपने नागरिकों के लिए मालदीव की यात्रा के संबंध में चेतावनी जारी की है। ब्रिटिश विदेश सचिव बोरिस जॉनसन ने यामीन से देश में आपातकाल हटाने की मांग की है। जॉनसन ने अपने बयान में कहा कि मालदीव में लोकतांत्रिक संस्थान को क्षति पहुंचाना और संसदीय प्रकिया का दुरुपयोग काफी चिंताजनक है।

Web Title: maldives crisis: Abdulla Yameen send envoy to china, pakistan and saudi arabia

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे