नेपाल में बड़ा हादसाः पहाड़ी से फिसलकर 300 मीटर नीचे खाई में गिरी बस, 14 की मौत, बचाव कार्य जारी

By अनिल शर्मा | Published: March 10, 2022 02:52 PM2022-03-10T14:52:17+5:302022-03-10T14:57:04+5:30

अधिकारी ने बताया कि हादसा गुरुवार सुबह लगभग साढ़े सात बजे तब हुआ, जब चालक के स्टीयरिंग पर नियंत्रण खोने के कारण 20 यात्रियों को संखुवसावा के मड़ी से झापा के दामक ले जा रही एक बस पहाड़ी सड़क से फिसलकर 300 मीटर नीचे गिर गई।

Major accident in Nepal Bus slipped 300 meters from the hill 14 killed | नेपाल में बड़ा हादसाः पहाड़ी से फिसलकर 300 मीटर नीचे खाई में गिरी बस, 14 की मौत, बचाव कार्य जारी

नेपाल में बड़ा हादसाः पहाड़ी से फिसलकर 300 मीटर नीचे खाई में गिरी बस, 14 की मौत, बचाव कार्य जारी

Highlightsअधिकारी ने बताया कि हादसा गुरुवार सुबह लगभग साढ़े सात बजे हुआयात्री बस एक पहाड़ी से फिसलकर 300 मीटर की गहराई में गिर गई और उसमें सवार 14 की मौत हो गई

काठमांडूः पूर्वी नेपाल में बृहस्पतिवार को एक यात्री बस के एक पहाड़ी से फिसलकर 300 मीटर की गहराई में गिरने से उसमें सवार कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि हादसा गुरुवार सुबह लगभग साढ़े सात बजे तब हुआ, जब चालक के स्टीयरिंग पर नियंत्रण खोने के कारण 20 यात्रियों को संखुवसावा के मड़ी से झापा के दामक ले जा रही एक बस पहाड़ी सड़क से फिसलकर 300 मीटर नीचे गिर गई।

अधिकारी ने कहा, “हादसे में कम से कम 14 यात्री मारे गए हैं। मृतकों की पहचान होना अभी बाकी है।” उन्होंने बताया कि दुर्घटनास्थल से पांच लोगों को जिंदा निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है और इनमें से कुछ को गंभीर चोटें आई हैं। अधिकारी ने कहा, “यात्री बस पहाड़ी सड़क से 300 मीटर की गहराई में गिरी। पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बचाव कार्यों को अंजाम देने में जुटी है।” 

नेपाल में सड़क दुर्घटनाएं बहुत आम हैं, खासकर देश के पहाड़ी इलाकों में। पिछले महीने एक नवविवाहित जोड़े और शादी के कुछ लोगों को ले जा रहा एक यात्री वाहन पश्चिमी नेपाल में एक पहाड़ी सड़क पर फिसल गया, जिससे आठ लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए थे।

Web Title: Major accident in Nepal Bus slipped 300 meters from the hill 14 killed

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे