महाराष्ट्र: कनिष्ठ अधिकारी से रिश्वत लेने के मामले में वन अधिकारी गिरफ्तार

By भाषा | Published: October 13, 2021 12:38 PM2021-10-13T12:38:15+5:302021-10-13T12:38:15+5:30

Maharashtra: Forest officer arrested for taking bribe from junior officer | महाराष्ट्र: कनिष्ठ अधिकारी से रिश्वत लेने के मामले में वन अधिकारी गिरफ्तार

महाराष्ट्र: कनिष्ठ अधिकारी से रिश्वत लेने के मामले में वन अधिकारी गिरफ्तार

ठाणे, 13 अक्टूबर महाराष्ट्र में 57 साल के एक वन अधिकारी को एक कनिष्ठ अधिकारी से 5.3 लाख रुपये की रिश्वत लेने के मामले में मुंबई भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) ने गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सहायक वन संरक्षक बलिराम तुकाराम कोलेकर को मंगलवार को हिरासत में लिया गया। उन्हें मंगलवार को ठाणे जिला न्यायाधीश आर आर ककानी की अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें 16 अक्टूबर तक एसीबी की हिरासत में भेज दिया।

अतिरिक्त लोक अभियोजक रेखा हिवराले ने अदालत को बताया कि राज्य सरकार ने कनिष्ठ अधिकारी के अधिकार क्षेत्र में आने वाले इलाके में कार्यों के लिए राशि जारी की थी। कोलेकर ने कोष जारी करने के लिए कनिष्ठ अधिकारी से कथित तौर पर 6.22 लाख रुपये की रिश्वत मांगी।

कनिष्ठ अधिकारी ने पिछले महीने एसीबी से इसकी शिकायत की, जिसने जाल बिछाकर आरोपी को सोमवार को अपने कार्यालय में कथित तौर पर 5.30 लाख रुपये की राशि लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कार्यालय की तलाशी ले रही टीम को 12,46,500 रुपये की राशि भी मिली।

उन्होंने बताया कि नौपाड़ा पुलिस ने संबंधित अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार रोधी अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Forest officer arrested for taking bribe from junior officer

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे