मकाउ ने अवैध जुआघर चलाने के आरोप में सनसिटी के मालिक को हिरासत में लिया

By भाषा | Updated: November 27, 2021 16:15 IST2021-11-27T16:15:21+5:302021-11-27T16:15:21+5:30

Macau detains Suncity owner for running illegal casino | मकाउ ने अवैध जुआघर चलाने के आरोप में सनसिटी के मालिक को हिरासत में लिया

मकाउ ने अवैध जुआघर चलाने के आरोप में सनसिटी के मालिक को हिरासत में लिया

बीजिंग, 27 नवंबर (एपी) चीन के स्वायत्त क्षेत्र मकाउ की पुलिस ने शनिवार को यहां के सबसे बड़े जुआघर संचालक के मालिक और अन्य लोगों को हिरासत में ले लिया। मकाउ पुलिस ने यह कदम चीनी अधिकारियों द्वारा अंतर सीमा जुआ गिरोह चलाने के आरोप में इनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने के बाद उठाया।

दुनियाभर में अपने जुआघरों के लिए मशहूर मकाउ में यह गिरफ्तारी चीन के पूर्वी प्रांत झिजियांग के वेझोउ के अभियोजकों द्वारा शुक्रवार को सनसिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अल्विन चाए और एक अन्य व्यक्ति झांग निंगनिंग पर सीमा पार जुआ संबंधी गतिविधियां आयोजित कराने और पूरे चीन में जुआघर स्थापित करने के आरोप लगाने के बाद की गई।

गौरतलब है कि चीन की मुख्य भूमि पर जुआघर स्थापित करने और जुआ खेलने पर रोक है। मकाउ एकमात्र चीनी शहर है जहां जुआघर चलाने की अनुमति है। मुख्यभूमि के लोगों को मकाउ जाकर जुआ खेलने की अनुमति है लेकिन इसके लिए उन्हें वीजा की जरूरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Macau detains Suncity owner for running illegal casino

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे