कीवः यूक्रेन में रूसी हमले के बाद कीव में कथित तौर पर लूटपाट करते पकड़े गए एक लुटेरे की तस्वीर सामने आई है जिसकी पैंट नीचे कर उसे लैंप पोस्ट से बांध दिया गया है। तस्वीर कीव के एक पेट्रोल स्टेशन के पास की है। रूसी आक्रमण के बाद से यूक्रेन में कई जगहों पर लूटपाट की खबरें सामने आई हैं।
नीले रंग की हुडी पहने आरोपी की पतलून को उसके घुटनों तक खींच कर स्थानीय लोगों ने खंभे में बांध दिया। तस्वीर में पास ही खड़ी पुलिस वैन भी नजर आ रही हैं। हालांकि ये साफ नहीं हो पाया कि पुलिसकर्मी उसे बचाने आए हैं या फिर गिरफ्तार करने। यूक्रेन की राजधानी कीव में लूटपाट की अन्य घटनाएं भी सामने आई हैं। रूसी हमले के बाद नागरिकों के छोड़कर गए खाली घरों में ऐसी चोरियां हो रही हैं।
सोशल मीडिया पर युद्धग्रस्त क्षेत्र से ऐसी कई तस्वीरें देखी गई हैं। एक यूजर ने वीडियो साझा करते हुए लिखा कि “यूक्रेन में लुटेरों को दंडित करने का एक और वीडियो! मेरा देश लुटेरों के लिए नहीं है।"
यूक्रेन में स्थानीय मीडिया ने रूसी सैनिकों के किराने की दुकानों और बैंकों को लूटने के वीडियो भी सामने आ चुके हैं। दावा किया गया कि रूसी सैनिक लूटपाट के राशन पर ही काम चला रहे हैं। इससे पहले एक वीडियो सामने आया था जिसमें एक महिला टमाटर के जार से चोरों के ड्रोन को नष्ट कर दिया था जिसे वे खाली फ्लैटों में तलाशी के लिए इस्तेमाल कर रहे थे।