लाइव न्यूज़ :

अफगानिस्तान में किसी भी सरकार की वैधता देश को ‘आतंकवाद का ठिकाना’ नहीं बनने देने के तालिबान के रुख पर निर्भर: बाइडन

By भाषा | Updated: August 25, 2021 09:07 IST

Open in App

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि जी7 के सदस्य देश अफगानिस्तान में तालिबान पर अपने रुख पर कायम है और सभी का यह मानना है कि अफगानिस्तान में भविष्य में बनने वाली किसी भी सरकार की वैधता सशस्त्र समूह के अपनी धरती को ‘‘आतंकवाद का अड्डा’’ बनने से रोकने के उसके रुख पर निर्भर करेगी। बाइडन ने जी7 देशों, संयुक्त राष्ट्र, उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) और यूरोपीय संघ की ऑनलाइन आयोजित एक बैठक के कई घंटे बाद यह बयान दिया। जी7 सात देशों वाला एक राजनीतिक मंच है, जिसमें अमेरिका, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और ब्रिटेन शामिल हैं। बाइडन ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा,‘‘ जी7 के नेता और यूरोपीय संघ, नाटो और संयुक्त राष्ट्र के नेता, सभी इस बात पर सहमत हैं कि तालिबान को लेकर हमारा रुख एक समान है।’’ उन्होंने कहा,‘‘ हम इस बात पर सहमत हैं कि अफगानिस्तान में भविष्य में बनने वाली किसी भी सरकार की वैधता सशस्त्र समूह को अपनी धरती को ‘आतंकवाद का अड्डा’ बनने से रोकने के उसके रुख समेत अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं को बरकरार रखने पर निर्भर करेगी।’’ अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा कि जी7 देश इस बात पर भी सहमत हुए कि कोई भी तालिबान की बातों को तवज्जो नहीं देगा। उन्होंने कहा,‘‘ हम उनके कामों से उन्हें जांचेंगे और तालिबान के रवैए के जवाब में किसी भी प्रतिक्रिया को लेकर निकट समन्वय में रहेंगे।’’ बाइडन ने कहा, ‘‘ इसी के साथ हमने अफगानिस्तान के लोगों के लिए अपनी मानवीय प्रतिबद्धता में बदलाव किए हैं और संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस की ओर से अफगानिस्तान में निर्बाध मानवीय पहुंच के प्रस्ताव का समर्थन किया है।’’ राष्ट्रपति ने कहा कि जी7 नेताओं की बैठक की समाप्ति इस स्पष्ट संदेश के साथ हुई कि ‘‘ हम एकजुट रहेंगे और जिन बातों पर सहमति बनी हैं उन पर कायम रहेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

विश्वसीमापार आतंकवाद से पीड़ित भारत, संयुक्त राष्ट्र में स्थायी प्रतिनिधि राजदूत पर्वतनेनी हरीश ने कहा-तस्करी और अवैध हथियार से निशाना

विश्वपठानों से निपटना पाक के लिए टेढ़ी खीर?, पाकिस्तान और अफगानिस्तान वार्ता नाकाम

विश्वपाकिस्तान के सैन्य कब्जे, दमन, क्रूरता और संसाधनों के अवैध दोहन के खिलाफ खुला विद्रोह कर रही जनता, यूएन में पर्वतनेनी हरीश ने कहा-जम्मू-कश्मीर का सपना छोड़ दे

भारतअंतरराष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवसः मानवता के माथे पर बड़ा कलंक है गरीबी

भारतकाबुल वाला क्या लाया, क्या ले गया?, भारत क्या तालिबान के करीब जा रहा है?

विश्व अधिक खबरें

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए