पाबंदी में ढील से गहरा सकता है महामारी का संकट : डब्ल्यूएचओ के शीर्ष अधिकारी

By भाषा | Published: May 8, 2021 01:15 AM2021-05-08T01:15:21+5:302021-05-08T01:15:21+5:30

Lack of ban may deepen epidemic crisis: top officials of WHO | पाबंदी में ढील से गहरा सकता है महामारी का संकट : डब्ल्यूएचओ के शीर्ष अधिकारी

पाबंदी में ढील से गहरा सकता है महामारी का संकट : डब्ल्यूएचओ के शीर्ष अधिकारी

जिनेवा, सात मई (एपी) विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस के विभिन्न स्वरूपों के कारण मामले तेजी से बढ़ रहे हैं तथा साथ ही, देशों को आगाह किया कि प्रभावी कदम में जरा भी ढील से महामारी की स्थिति और गंभीर हो सकती है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के आपात सेवा प्रमुख डॉ माइकल रेयान ने कहा कि वायरस तेजी से एक से दूसरे देश में फैलता है और जो नेता सोचते हैं कि टीकाकरण से ही महामारी खत्म हो जाएगी तो वे गलती कर रहे हैं।

रेयान ने कहा, ‘‘यह मानवीय व्यवहार, वायरस के नए-नए स्वरूप के उभरने और कई अन्य पहलुओं पर निर्भर करता है।’’

उन्होंने कुछ नेताओं से स्थिति की ‘‘भयावह वास्तविकता’’ को स्वीकार करने के लिए कहा।

भारत में भी संक्रमण और मौतों की संख्या बढ़ी है।

रेयान ने कहा, ‘‘कुछ देश अच्छी स्थिति में नहीं हैं। आपको अपने स्वास्थ्य ढांचे की रक्षा करनी चाहिए। आपको ऑक्सीजन की आपूर्ति बहाल करनी चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lack of ban may deepen epidemic crisis: top officials of WHO

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे