कोविड-19: कंबोडिया में स्कूलों को बंद किया गया

By भाषा | Updated: November 30, 2020 16:02 IST2020-11-30T16:02:51+5:302020-11-30T16:02:51+5:30

Kovid-19: Schools Closed in Cambodia | कोविड-19: कंबोडिया में स्कूलों को बंद किया गया

कोविड-19: कंबोडिया में स्कूलों को बंद किया गया

नोम पेन्ह, 30 नवम्बर (एपी) कंबोडिया के शिक्षा मंत्रालय ने कोरोना वायरस के स्थानीय संक्रमण के बाद जनवरी में अगले स्कूल वर्ष की शुरुआत तक सभी सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है।

शिक्षा मंत्री हांग चुओन नारोन ने रविवार देर रात एक बयान जारी कर बताया कि छात्रों को संक्रमित होने से बचाने के लिए सभी स्कूल बंद रहेंगे।

उन्होंने बताया कि अगले स्कूली वर्ष की शुरूआत 11 जनवरी तक सरकारी स्कूल बंद रहेंगे जबकि निजी स्कूल भी दो सप्ताह के लिए बंद किये जायेंगे।

निजी स्कूलों में छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई करने की अनुमति होगी।

कंबोडियाई अधिकारियों ने सप्ताहांत में कहा था कि एक परिवार के छह सदस्य और एक अन्य व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। नोम पेन्ह के निवासियों के बीच सोमवार आठ और मामले सामने आए।

संस्कृति और ललित कला मंत्रालय ने सोमवार को सभी सिनेमाघरों और संग्रहालयों को बंद करने और अगले दो हफ्तों के लिए सार्वजनिक समारोहों पर रोक लगाने की घोषणा की थी।

कंबोडिया में महामारी शुरू होने के बाद से इस वायरस के 323 मामले सामने आये है। इस देश में इस बीमारी से किसी की मौत की पुष्टि नहीं की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Schools Closed in Cambodia

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे