कोविड-19ः रूस में अक्टूबर में तीसरी बार एक दिन में सर्वाधिक मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: October 5, 2021 17:40 IST2021-10-05T17:40:30+5:302021-10-05T17:40:30+5:30

कोविड-19ः रूस में अक्टूबर में तीसरी बार एक दिन में सर्वाधिक मरीजों की मौत
मॉस्को, पांच अक्टूबर (एपी) रूस में अक्टूबर में तीसरी बार मंगलवार को एक दिन में कोरोना वायरस के कारण रिकॉर्ड संख्या में मरीजों की मौत हुई और एक दिन में संक्रमण के मामले फिर से 25,000 के पार चले गए हैं।
संक्रमण के मामलों में वृद्धि ऐसे समय में दर्ज की गयी है जब देश में टीकाकरण की दर कम है और सरकार महामारी को फैलने से रोकने के लिए सख्त पाबंदियां लगाने से बच रही है।
रूस के राष्ट्रीय कोरोना वायरस कार्य बल ने बताया कि मंगलवार को संक्रमण के 25,110 नए मामले आए और 895 मरीजों की मौत हुई। यह महामारी में एक दिन में मरने वाले लोगों की सबसे अधिक संख्या है।
इस महीने संक्रमण से जान गंवाने वाले मरीजों की मौत के हर दिन रिकॉर्ड बन रहे हैं। इससे पहले रविवार को 890 मरीजों की मौत हुई थी और उससे पहले शुक्रवार को 887 लोगों ने जान गंवाई थी।
क्रेमलिन ने कहा कि यह स्थिति चिंता पैदा करती है लेकिन वह अब भी देशव्यापी लॉकडाउन लगाने पर विचार नहीं कर रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।