कोविड-19 : इस्लामाबाद में पहली रोबोट संचालित प्रयोगशाला शुरू

By भाषा | Updated: November 13, 2020 16:22 IST2020-11-13T16:22:27+5:302020-11-13T16:22:27+5:30

Kovid-19: First robot-powered laboratory started in Islamabad | कोविड-19 : इस्लामाबाद में पहली रोबोट संचालित प्रयोगशाला शुरू

कोविड-19 : इस्लामाबाद में पहली रोबोट संचालित प्रयोगशाला शुरू

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 13 नवम्बर देश में कोविड-19 की जांच बढ़ाने के मद्देनजर पाकिस्तान ने ब्रिटेन के साथ मिलकर इस्लामाबाद में एक अत्यधिक उन्नत रोबोट द्वारा संचालित प्रयोगशाला खोली है।

ब्रिटेन के ‘ओपनसेल’ के साथ मिलकर बृहस्पतिवार को इसकी शुरुआत की गई।

प्रयोगशाला में हर पाली में छह कर्मचारियों की जरूरत होगी, ताकि वे पांच रोबोट्स को चला सकें। इनके जरिए प्रतिदिन दो हजार तक परीक्षण किए जा सकते हैं।

पाकिस्तान में ब्रिटिश उच्चायुक्त डॉ क्रिश्चियन टर्नर ने इस मौके पर कहा कि यह परियोजना पाकिस्तान और ब्रिटेन के बीच करीबी सहयोग का प्रतीक है।

उन्होंने कहा, ‘‘ ब्रिटेन को टीका विकसित करने और उसके वितरण के प्रयासों के जरिए कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में आगे होने और साथ ही ‘यूके एड’ के जरिए पाकिस्तान की मदद करने पर गर्व है।’’

इस बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में दो हजार से अधिक नए मामले सामने आने पर देश में संक्रमण के मामले बढ़कर शुक्रवार को 352,296 हो गए। वहीं 37 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 7,092 हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: First robot-powered laboratory started in Islamabad

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे