लाइव न्यूज़ :

कोविड-19 : दक्षिण अफ्रीका में ईस्टर पर शराब की बिक्री पर पाबंदी

By भाषा | Updated: March 31, 2021 16:57 IST

Open in App

(फाकिर हसन)

जोहानिसबर्ग, 31 मार्च दक्षिण अफ्रीका कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए शुक्रवार से शुरू हो रहे चार दिवसीय ईस्टर सप्ताहांत पर शराब की बिक्री पर पाबंदी लगाएगा और साथ ही धार्मिक समारोहों के लिए एकत्रित होने वाले लोगों की संख्या भी सीमित करेगा।

राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने यह घोषणा की है।

गौरतलब है कि सप्ताहांत ईसाई और यहूदी समुदयों के लिए बड़े धार्मिक समारोहों में लाखों लोगों के शामिल होने की संभावना है। इससे कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर शुरू होने की आशंका को लेकर सरकार चिंतित है।

राष्ट्रपति ने मंगलवार को एक राष्ट्रव्यापी प्रसारण में कहा, ‘‘शराब पीकर गैर जिम्मेदाराना व्यवहार करने को ध्यान में रखते हुए हम ईस्टर सप्ताहांत पर कुछ पाबंदियां लगाएंगे। शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को शराब की बिक्री पर पाबंदी रहेगी। बार और रेस्तरां में मादक पेय बेचे जा सकेंगे लेकिन ये रात 11 बजे बंद हो जाएंगे।’’

किसी स्थान के भीतर धार्मिक समारोह में अधिकतम 250 लोगों के एकत्रित होने की मंजूरी होगी जबकि बाहर होने वाले कार्यक्रमों में 500 लोगों के इकट्ठा होने की अनुमति होगी।

रामफोसा ने यह घोषणा तब की है जब उन्होंने मंगलवार को स्वास्थ्य विशेषज्ञों और धार्मिक नेताओं से कोविड-19 की नयी लहर को फैलने से रोकने के तरीकों पर चर्चा की।

साथ ही उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के उन सभी नागरिकों से धार्मिक सभाओं में भाग न लेने का अनुरोध किया जो कोविड-19 के लिहाज से संवेदनशील हैं जैसे कि बुजुर्ग और अन्य बीमारियों से पीड़ित लोग।

रामफोसा ने कहा कि अगले 15 दिनों में समारोहों में लोगों की संख्या को लेकर उठाए कदमों की समीक्षा की जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘हम स्थिति पर करीब से नजर रखेंगे और बीमारी के फिर से फैलने के किसी भी संकेत पर तेजी से प्रतिक्रिया देंगे। अब पहले के मुकाबले कहीं अधिक सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।’’

दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस के 15 लाख से अधिक मामले आ चुके हैं जो अफ्रीका में सबसे अधिक मामले हैं। देश में इस महामारी से 52,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIPL Auction 2026 Updates: 10 टीम के पास 237.55 करोड़ रुपये?, 359 खिलाड़ी, 77 जगह खाली, केकेआर के पास ₹64.30 और मुंबई इंडियंस झोली में ₹2.75 करोड़

कारोबारShare Market Today: वैश्विक दबाव हावी, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट

क्राइम अलर्टGoa fire Case: नाइट क्लब अग्निकांड के आरोपी लूथरा ब्रदर्स को थाईलैंड से भारत भेजा गया, आज लाए जाएंगे दिल्ली

विश्वMexico: प्राइवेट प्लेन दुर्घटनाग्रस्त, 7 लोगों की मौत; लैंडिंग की कोशिश के समय हादसा

क्राइम अलर्टGoa: नाइट क्लब अग्निकांड के बाद बड़ी कार्रवाई, 'द केप गोवा’ रेस्तरां नियमों के उल्लंघन के आरोप में सील

विश्व अधिक खबरें

विश्वऑस्ट्रेलियाई सरकार ने चेतावनियों की अनदेखी की !

विश्वChile New President: 35 वर्षों के बाद दक्षिणपंथी सरकार?, जोस एंतोनियो कास्ट ने कम्युनिस्ट उम्मीदवार जेनेट जारा को हराया

विश्वसिडनी बॉन्डी बीच हनुक्का उत्सवः पिता-पुत्र ने 15 लोगों की ली जान, मृतकों की उम्र 10 से 87 वर्ष के बीच, 50 वर्षीय हमलावर पिता ढेर और 24 वर्षीय बेटा घायल

विश्वभारत ही नहीं दुनिया भर में कई देश परेशान?, दक्षिण अफ्रीका ने फर्जी वीजा के साथ देश में आए 16 बांग्लादेशी नागरिकों को निर्वासित किया

विश्वSydney Mass Shooting Video: हिम्मत वाले राहगीर ने हमलावरों में से एक को पकड़ा, गोलीबारी के बीच उसे निहत्था किया