Khyber Pakhtunkhwa: मुठभेड़ में 9 आतंकवादियों और 8 सुरक्षाकर्मियों की मौत, आतंकवाद-रोधी अभियान में 13 घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 19, 2024 10:27 IST2024-11-19T10:26:24+5:302024-11-19T10:27:18+5:30

Khyber Pakhtunkhwa: सूत्रों ने बताया कि खैबर जिले के तिराह मैदान घाटी में चलाए गए अभियान के दौरान आतंकवादी संगठन ‘लश्कर-ए-इस्लाम’ के दो ‘‘महत्वपूर्ण’’ कमांडर भी मारे गए।

Khyber Pakhtunkhwa 9 terrorists and 8 security personnel killed in encounter, 13 injured in anti-terrorist operation | Khyber Pakhtunkhwa: मुठभेड़ में 9 आतंकवादियों और 8 सुरक्षाकर्मियों की मौत, आतंकवाद-रोधी अभियान में 13 घायल

सांकेतिक फोटो

Highlightsअभियान में आसपास के क्षेत्रों के कुछ निवासी भी घायल हुए हैं।अभियान में सात सुरक्षाकर्मी और छह आतंकवादी घायल हुए हैं।तीन अलग-अलग बिंदुओं पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था।

Khyber Pakhtunkhwa:पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षाबलों के आतंकवाद-रोधी अभियान के दौरान हुई मुठभेड़ में सोमवार देर रात कम से कम नौ आतंकवादियों और आठ सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि खैबर जिले के तिराह मैदान घाटी में चलाए गए अभियान के दौरान आतंकवादी संगठन ‘लश्कर-ए-इस्लाम’ के दो ‘‘महत्वपूर्ण’’ कमांडर भी मारे गए। इस अभियान में सात सुरक्षाकर्मी और छह आतंकवादी घायल हुए हैं। सुरक्षाबलों ने कई घंटे तक यहां अभियान चलाया और तीन अलग-अलग बिंदुओं पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि इस अभियान में आसपास के क्षेत्रों के कुछ निवासी भी घायल हुए हैं।

मध्य चीन में एक स्कूल के गेट पर वाहन की चपेट में आने से कई बच्चे घायल

चीन के मध्य क्षेत्र स्थित हुनान प्रांत के एक प्राथमिक विद्यालय के गेट पर मंगलवार सुबह वाहन की चपेट में आ जाने से कई बच्चे घायल हो गए। मीडिया में इस बारे में खबरें प्रसारित हुईं। खबरों के मुताबिक, हुनान के चांगडे स्थित योंगान प्राथमिक विद्यालय में सुबह आठ बजे कक्षा के लिए जब बच्चे आ रहे थे तभी यह घटना हुई। इस बारे में तत्काल कोई विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है।

यह भी साफ नहीं है कि क्या वाहन के नियंत्रण खो देने से यह हादसा हुआ या यह जानबूझकर किया गया एक हमला था। यह घटना ऐसे वक्त हुई है जब कुछ दिन पहले चीन के झुहाई क्षेत्र स्थित ‘स्पोर्ट्स फैसिलिटी’ में एक व्यक्ति ने अपनी कार से वहां मौजूद लोगों को रौंद डाला था। इस घटना में 35 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 43 व्यक्ति घायल हो गए थे।

Web Title: Khyber Pakhtunkhwa 9 terrorists and 8 security personnel killed in encounter, 13 injured in anti-terrorist operation

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे