Keir Starmer first Cabinet meeting: ‘मिशन डिलवरी बोर्ड’ गठित, स्टॉर्मर मंत्रिमंडल की पहली बैठक, जानें 100 दिन का लक्ष्य, भारतीय मूल की लीसा नंदी समेत रिकॉर्ड 11 महिलाएं शामिल
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 6, 2024 22:08 IST2024-07-06T22:06:55+5:302024-07-06T22:08:11+5:30
Keir Starmer first Cabinet meeting: मंत्रिमंडल की बैठक में मैंने ‘डिलीवरी’ पर भी चर्चा की कि हम अपने घोषणापत्र में निर्धारित योजना को कैसे क्रियान्वित करेंगे।

file photo
Keir Starmer first Cabinet meeting: ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर ने शनिवार को मंत्रिमंडल की पहली बैठक की अध्यक्षता की और ब्रिटिश-भारतीय संस्कृति मंत्री लीसा नंदी समेत अपने अन्य मंत्रियों के लिए ‘मिशन डिलवरी बोर्ड’ गठित किये। नव-निर्वाचित नेता ने बैठक के ठीक बाद 10 डाउनिंग स्ट्रीट में प्रधानमंत्री के रूप में अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया जिसे टेलीविजन पर प्रसारित किया गया। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का आधिकारिक अवास और कार्यालय 10 डाउनिंग स्ट्रीट है। उन्होंने यह प्रेस कॉन्फ्रेंस देश को यह बताने के लिए की कि उन्होंने नई लेबर पार्टी सरकार के लिए जो लक्ष्य निर्धारित किये हैं उनको कैसे पूरा करना चाहते हैं। इन लक्ष्यों में बेपटरी हुई राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) को ठीक करना भी शामिल है।
Country first, party second.
— Keir Starmer (@Keir_Starmer) July 6, 2024
I held my first Cabinet meeting this morning. My government is ready to serve the people of Britain. pic.twitter.com/hoktYD5Yo8
स्टॉर्मर ने कहा, ‘‘मैंने मंत्रिमंडल को याद दिलाया कि हमारा मूल्यांकन शब्दों से नहीं कार्यों से किया जाएगा।’’ उन्होंने कहा, “मंत्रिमंडल की बैठक में मैंने ‘डिलीवरी’ पर भी चर्चा की कि हम अपने घोषणापत्र में निर्धारित योजना को कैसे क्रियान्वित करेंगे। हमें जिस परिवर्तन की आवश्यकता है उसे आगे बढ़ाने के लिए हमारे पास ‘मिशन डिलीवरी बोर्ड’ होंगे और मैं उन बोर्डों की अध्यक्षता करूंगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यह सभी के लिए स्पष्ट हो सके कि वे इस सरकार में मेरी प्राथमिकताओं में शामिल हैं।’’
स्टॉर्मर (आयु 61 वर्ष) ने विश्व नेताओं के साथ फोन पर पहले ही हो चुकी बातचीत की श्रृंखला की ओर इंगित किया, जिसमें शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ फोन पर बातचीत शामिल है। स्टॉर्मर वाशिंगटन में होने वाले उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए अगले सप्ताह अपने पहले अंतरराष्ट्रीय दौरे पर रवाना होंगे।
विदेशी दौरे से पहले नए प्रधानमंत्री ने कहा कि वह यूनाइटेड किंगडम के प्रत्येक हिस्से का दौरा करेंगे, जिसकी शुरुआत स्कॉटलैंड से होगी और उसके बाद उत्तरी आयरलैंड और वेल्स का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि 20 से अधिक वर्षों में पहली बार उनकी पार्टी को इंग्लैंड, स्कॉटलैंड और वेल्स में बहुमत प्राप्त हुआ है और यह यूनाइटेड किंगडम के सभी चार कोनों पर शासन करने का स्पष्ट जनादेश है।
उन्होंने कहा कि वह कल (रविवार) इन सभी चार जगहों के लिए प्रस्थान करेंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह जल्द ही 10 डाउनिंग स्ट्रीट के नये घर में जाएंगे। स्टॉर्मर ने कहा कि समस्या से निपटने के लिए अवैध प्रवासियों को अफ्रीकी देश में निर्वासित करने की ‘रवांडा योजना’ पर एक नई योजना के पक्ष में रोक लगा दी जाएगी।
नए प्रधानमंत्री ने अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए लेबर सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया, जिस पर उनका प्रशासन करों में बढ़ोतरी या अधिक नकदी उधार लिए बिना सार्वजनिक सेवाओं में महत्वपूर्ण निवेश करने पर भरोसा कर रहा है। 174 सीट के ठोस बहुमत के साथ चुनी गई नई लेबर पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार को कार्यभार संभालने के बाद कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है जिसमें लाखों मरीजों की विशाल एनएचएस प्रतीक्षा सूची, अत्यधिक विस्तारित जेल प्रणाली और सुस्त आर्थिक विकास शामिल हैं।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर के मंत्रिमंडल में भारतीय मूल की लीसा नंदी समेत रिकॉर्ड 11 महिलाएं शामिल हैं। उत्तर-पश्चिम इंग्लैंड के विगन संसदीय क्षेत्र से भारी अंतर के साथ पुनर्निर्वाचित होने वालीं लीसा नंदी (44) शनिवार को ब्रिटेन की संस्कृति, मीडिया एवं खेल मंत्री नियुक्त किया गया है