लाइव न्यूज़ :

पहले अंतरिक्ष की ऊंचाइयों को छुआ और अब समुद्र के सबसे गहरे प्वाइंट को नापा, अमेरिका की इस महिला ने किया कमाल

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: June 10, 2020 07:31 IST

अंतरिक्ष में चहलकदमी करने वाली पहली अमेरिकी महिला डॉ. कैथी सुलेवान ने अब एक और कमाल किया है. उन्होंने उन्होंने पृथ्वी के सबसे गहरे 'मैरियाना ट्रेंच' में 7 मील नीचे 'चैलेंडर डीप' को छुआ है.

Open in App
ठळक मुद्देअमेरिका की डॉ. कैथी सुलेवान का कमाल, पृथ्वी के सबसे गहरे हिस्से को छुआकैथी सुलेवान के नाम अंतरिक्ष में चहलकदमी करने वाली पहली अमेरिकी महिला होने का भी रिकॉर्ड दर्ज है

अमेरिका की डॉ. कैथी सुलेवान ने अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज कराया है. 68 साल की डॉ. कैथी दुनिया की पहली ऐसी इंसान हैं जिन्होंने अंतरिक्ष की ऊंचाइयों को भी चूमा है और अब समुद्र के सबसे गहरे प्वाइंट को भी नापा है. यही नहीं, अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन) की पूर्व अंतरिक्ष यात्री डॉ. कैथी पहली अमेरिकी महिला हैं जिन्होंने अंतरिक्ष में चहलकदमी की थी. अब उन्होंने पृथ्वी के सबसे गहरे 'मैरियाना ट्रेंच' में 7 मील नीचे 'चैलेंडर डीप' को भी छुआ है.

मैरियाना ट्रेंच गुआम से करीब 200 मील दूर दक्षिण-पश्चिम में है. डॉ. कैथी ने यह कारनामा एक लॉजिस्टिक कंपनी के साथ मिलकर किया है. उनके साथ एक्सप्लोरर विक्टर एल. वेस्कोवो भी गए थे. दोनों ने चैलेंडर डीप पर करीब डेढ़ घंटा बिताया. फिर करीब 4 घंटे बाद वे वापस अपने जहाज पर पहुंचे और करीब 254 मील ऊपर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के अंतरिक्ष यात्रियों से बात की. डॉ. कैथी ने यह कारनामा करने के बाद कहा, ''एक अंतरिक्ष यात्री के साथ ही ओशनोग्राफर होने की वजह से यह असाधारण दिन था, जीवन में एक बार होने वाला.

चैलेंडर डीप को देखना और फिर आईएसएस के साथियों के साथ नोट्स की तुलना करना बेहद रोमांचित करने वाला साबित हुआ. डॉ. कैथी को हमेशा से समुद्रों और महासागरों में खास दिलचस्पी थी. अंतरिक्ष यात्री बनने से पहले वह ज्वालामुखी से महासागर कैसे बनते हैं, इसे समझने के लिए सबमर्सिबल के इस्तेमाल की कोशिश का हिस्सा रह चुकी हैं. अपने इस ताजा अनुभव के लिए वह लिमिटिंग फैक्टर सबमर्सिबल में सवार थीं जो अकेला ऐसा व्हीकल है जो चैलेंडर डीप तक पहुंच सकता है.

1984 में बनीं अंतरिक्ष में चलने वाली पहली महिला: डॉ. सुलेवान की वर्ष-1978 में नासा में नियुक्ति हुई. वह उस पहले अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री समूह का हिस्सा थीं जिसमें महिलाओं को शामिल किया गया था. 11 अक्तूबर 1984 को वह अंतरिक्ष में चलने वाली पहली अमेरिकी महिला बनीं. डॉ. कैथी अंतरिक्ष के अपने दूसरे मिशन में डिस्कवरी स्पेस शटल में गई थीं. इस मिशन के दौरान हब्बल स्पेस टेलिस्कोप को लांच किया गया था. हब्बल पृथ्वी की कक्षा में घूमती ऑब्जर्वेटरी है जिसने पिछले 30 वर्षों के दौरान अद्भुत नजारे कैमरे में कैद किए हैं.

टॅग्स :अमेरिकानासा
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए दो तीखे लाल मिर्च..!

कारोबार‘आधी भारतीय’ मेरी ‘पार्टनर’ शिवोन जिलिस?, एलन मस्क ने कहा-बच्चे का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा

विश्व1 December, 2025: नगालैंड भारत का 16वां राज्य बना, मार्टिन लूथर किंग जूनियर के नेतृत्व में अश्वेत आंदोलन?, एक दिसंबर की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं

विश्व अधिक खबरें

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए