कश्मीरियों ने किया पुलवामा आतंकी हमला, हमें बेवजह बदनाम किया गयाः पाक पीएम इमरान खान

By आदित्य द्विवेदी | Published: July 24, 2019 08:44 AM2019-07-24T08:44:43+5:302019-07-24T08:44:43+5:30

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि फरवरी में हुए पुलवामा हमले के लिए पाकिस्तान को बेवजह बदनाम किया गया है। उन्होंने कहा कि यह हमला स्थानीय कश्मीरियों और जैश-ए-मोहम्मद ने किया जो भारत से संचालित होता है।

Kashmiri carried out Pulwama Terrorist Attack, pak were needlessly blamed, says Imran Khan | कश्मीरियों ने किया पुलवामा आतंकी हमला, हमें बेवजह बदनाम किया गयाः पाक पीएम इमरान खान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल फोटो)

Highlightsइमरान खान ने कहा यह हमला स्थानीय कश्मीरियों और जैश-ए-मोहम्मद ने किया जो भारत से संचालित होता है। पाक पीएम इमरान खान अमेरिकी दौरे पर हैं जहां उन्होंने पहली बार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि फरवरी में हुए पुलवामा हमले के लिए पाकिस्तान को बेवजह बदनाम किया गया है। उन्होंने कहा कि यह हमला स्थानीय कश्मीरियों और जैश-ए-मोहम्मद ने किया जो भारत से संचालित होता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पर बिना वजह आरोप लगाए गए। उन्होंने मंगलवार को एक सवाल के जवाब में ये बातें कहीं।

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इमरान खान से पूछा गया था कि क्या अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को खुश करने के लिए हाफिज सईद को गिरफ्तार किया गया है। उनसे पूछा गया कि ये सईद की आठवीं गिरफ्तारी है। क्या अमेरिकी दौरे के बाद वापस सईद को छोड़ दिया जाएगा।

कश्मीर मुद्दा सुलझाने के बेहद नजदीक थे

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और सैन्य शासक जनरल परवेज मुशर्रफ के शासन के दौरान कश्मीर मुद्दे को चरणबद्ध तरीके से हल करने के ‘‘बहुत करीब’’ थे।

पड़ोसियों से अच्छे संबंध बनाना प्राथमिकता

इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान की ‘‘सर्वोच्च प्राथमिकता भ्रष्टाचार को खत्म करना और मजबूत संस्थानों का निर्माण करने के अलावा, ‘‘हमारे पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध बनाना है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे क्षेत्र में स्थिरता होनी चाहिए।’’ खान ने कहा कि सत्ता में आने के बाद उन्होंने सबसे पहले भारत से सम्पर्क बनाने की कोशिश की।

अमेरिका के दौरे पर इमरान

अमेरिका की तीन दिन की आधिकारिक यात्रा पर आये इमरान खान ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से सोमवार को व्हाइट हाउस में मुलाकात की थी। यह दोनों नेताओं के बीच आमने-सामने की पहली बातचीत थी। उन्होंने बैठक को बहुत सफल बताया जिससे द्विपक्षीय संबंधों को फिर से पटरी पर लाने में मदद मिली। खान ने दावा किया कि उनके शासनकाल में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में अपनी दशकों पुरानी रणनीतिक पहुंच की नीति छोड़ दी।

Web Title: Kashmiri carried out Pulwama Terrorist Attack, pak were needlessly blamed, says Imran Khan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे