लाइव न्यूज़ :

पुतिन को लेकर दिए अपने बयान पर बाइडेन ने दी सफाई, लेकिन माफी मांगने से किया इनकार

By मनाली रस्तोगी | Updated: March 29, 2022 09:59 IST

बाइडेन ने कहा कि उन्हें इस बात की कोई चिंता नहीं है कि उनकी टिप्पणी से यूक्रेन में युद्ध को लेकर तनाव बढ़ेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, "यह सिर्फ एक साधारण बात को स्पष्ट कर रहा है कि इस तरह का व्यवहार पूरी तरह से अस्वीकार्य है।"

Open in App
ठळक मुद्देरूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 24 फरवरी को यूक्रेन में मिलिट्री अभियान की घोषणा की थी।रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को एक महीने से ऊपर हो चुका है, लेकिन इसके बावजूद जंग के रुकने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।बाइडेन ने कहा कि उन्हें इस बात की कोई चिंता नहीं है कि उनकी टिप्पणी से यूक्रेन में युद्ध को लेकर तनाव बढ़ेगा।

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार को स्पष्ट किया कि वह सप्ताहांत में की गई अपनी उस टिप्पणी में से "कुछ भी वापस नहीं ले रहे हैं", जिसमें उन्होंने कहा था कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन "सत्ता में रहने के लायक नहीं हैं।" हालांकि, बाइडेन ने इस बात पर जोर दिया कि वह मॉस्को में सत्ता परिवर्तन का आह्वान नहीं कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा, "मैं इस आदमी के प्रति जो आक्रोश महसूस कर रहा था, उसे व्यक्त कर रहा था। मैं एक नीतिगत परिवर्तन की बात कर रहा था।" बाइडेन ने कहा कि उन्हें इस बात की कोई चिंता नहीं है कि उनकी टिप्पणी से यूक्रेन में युद्ध को लेकर तनाव बढ़ेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, "यह सिर्फ एक साधारण बात को स्पष्ट कर रहा है कि इस तरह का व्यवहार पूरी तरह से अस्वीकार्य है।" उन्होंने यह भी कहा, "मैं अपनी व्यक्तिगत भावनाओं के लिए कोई माफी नहीं मांगता हूं।"

बता दें कि बाइडेन की टिप्पणी को रिपब्लिकन और कुछ स्वतंत्र विश्लेषकों द्वारा एक गलती के रूप में देखा गया था, जो इस तरह के एक ज्वलनशील संघर्ष से निपटने के दौरान एक राष्ट्रपति के ऑफ-स्क्रिप्ट जाने से संबंधित थे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पुतिन के साथ आगे की कूटनीति के लिए दरवाजा खुला छोड़ दिया, हालांकि, यह कहते हुए कि एक बैठक के लिए अमेरिकी समझौता "इस बात पर निर्भर करेगा कि वह किस बारे में बात करना चाहते हैं।"

मालूम हो, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 24 फरवरी को यूक्रेन में मिलिट्री अभियान की घोषणा की थी। ऐसे में रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को एक महीने से ऊपर हो चुका है, लेकिन इसके बावजूद जंग के रुकने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। यूक्रेन की सरकार का कहना है कि एक महीने से भी अधिक समय पहले पुतिन के आक्रमण की शुरुआत के बाद से अब तक 10,000 से अधिक लोग मारे गए हैं। कीव के पास रूसी हमलों ने 80,000 से अधिक घरों में बिजली काट दी है, मॉस्को के युद्ध में एक स्पष्ट वापसी के बावजूद पूर्वी यूक्रेन पर ध्यान केंद्रित करना है।

(भाषा इनपुट के साथ)
टॅग्स :रूस-यूक्रेन विवादजो बाइडनव्लादिमीर पुतिनअमेरिकारूसयूक्रेन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद