लाइव न्यूज़ :

अमेरिका चुनाव: डेमोक्रेटिक पार्टी ने जो बाइडेन को अमेरिकी राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया, नेता ने ट्वीट कर कही ये बात

By पल्लवी कुमारी | Updated: August 19, 2020 09:43 IST

जो बाइडेन अमेरिकी राजनेता हैं, जो संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में 2009 से 2017 तक उपराष्ट्रपति के रूप में कार्य किया। वह 47वें उपराष्ट्रपति हैं और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ दो बार साथ चुनाव लड़ चुके हैं।

Open in App
ठळक मुद्देजो बाइडेन औपचारिक ऐलान के बाद कल यानी 20 अगस्त को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं। जो बाइडेन इससे पहले भारतीय मूल की सीनेटर कमला हैरिस (Kamala Harris) को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुनकर सुर्खियां बटोर चुके हैं।

वाशिंगटन: अमेरिका में इस साल के अंत में होने वाले चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी ने औपचारिक रूप से जो बाइडेन  (Joe Biden) को अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए नामित किया है। चुनाव में जो बाइडेन का मुकाबला रिपब्लिकन उम्मीदवार और मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से होगा। डेमोक्रेटिक पार्टी द्वारा औपचारिक ऐलान के बाद खुद ट्वीट कर जो बाइडेन इस बात की जानकारी दी है। जो बाइडेन ने ट्वीट कर अमेरिकियों का आभार जताया है। 

जो बाइडेन ने ट्वीट कर लिखा, संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के नामांकन को स्वीकार करना मेरे जीवन का सम्मान है।

डेमोक्रेटिक पार्टी के डिजिटल राष्ट्रीय सम्मेलन में पूरे देश के पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पुरजोर तरीके से पूर्व उपराष्ट्रपति बाइडेन का समर्थन किया। डेमोक्रेटिक पार्टी द्वारा नामित किया जाना बाइडेन के लिए बड़ी राजनीतिक जीत माना जा रहा है, जो पहले भी दो बार पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी हासिल करने का प्रयास कर चुके थे। हालांकि, डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उनका उम्मीदवार बनना तय था क्योंकि पार्टी प्राइमरी चुनावों में उन्होंने बढ़त बनाई थी और यह महज औपचारिकता थी।

जो बाइडेन ने औपचारिक ऐलान के बाद कहा कि इस मौके के लिए सभी लोगों का बहुत-बहुत शुक्रिया। उन्होंने कहा कि वह और उनका परिवार इस बात के लिए सभी अमेरिकियों का आभार व्यक्त करता है। जो बाइडेन इस अधिकारिक ऐलान के बाद गुरुवार (20 अगस्त) को प्रेस ब्रीफिंग करेंगे। 

जो बाइडेन इससे पहले भारतीय मूल की सीनेटर कमला हैरिस (Kamala Harris) को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुनकर सुर्खियां बटोर चुके हैं। ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोई अश्वेत महिला देश की किसी बड़ी पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनी हैं। यदि हैरिस उपराष्ट्रपति बन जाती हैं, तो वह इस पद पर काबिज होने वाली अमेरिका की पहली महिला होंगी और देश की पहली भारतीय-अमेरिकी और अफ्रीकी उपराष्ट्रपति होंगी।

टॅग्स :जो बाइडेनडोनाल्ड ट्रम्पअमेरिका
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए दो तीखे लाल मिर्च..!

कारोबार‘आधी भारतीय’ मेरी ‘पार्टनर’ शिवोन जिलिस?, एलन मस्क ने कहा-बच्चे का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा

विश्व1 December, 2025: नगालैंड भारत का 16वां राज्य बना, मार्टिन लूथर किंग जूनियर के नेतृत्व में अश्वेत आंदोलन?, एक दिसंबर की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद