ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और दुनिया के सबसे अमीर आदमी जेफ बोजेस ने जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए 10 अरब डॉलर का कोष बनाने की प्रतिबद्धता जतायी है।
बोजेस की कंपनी अमेजन पर अक्सर पर्यावरण की अनदेखी करने का आरोप लगता है। बेजोस ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा कि ‘बेजोस अर्थ फंड’ उन सभी वैज्ञानिकों, कार्यकर्ताओं और गैर-सरकारी संगठनों के उन सभी कामों के लिए मदद उपलब्ध कराएगा जिनमें प्रकृति और विश्व की सुरक्षा की वास्तविक संभावना है।
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी धरती के लिए जलवायु परिवर्तन सबसे बड़ी चुनौती है। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने अमेजन के हजारों कर्मचारियों ने उसकी जलवायु नीति की आलोचना की थी और कंपनी से जलवायु परिवर्तन की दिशा में और अधिक कदम उठाने की मांग रखी थी।