काबुल हवाई अड्डे पर हमले के बावजूद जापान निकासी अभियान चलाएगा

By भाषा | Published: August 27, 2021 03:41 PM2021-08-27T15:41:39+5:302021-08-27T15:41:39+5:30

Japan to conduct evacuation operation despite attack on Kabul airport | काबुल हवाई अड्डे पर हमले के बावजूद जापान निकासी अभियान चलाएगा

काबुल हवाई अड्डे पर हमले के बावजूद जापान निकासी अभियान चलाएगा

तोक्यो, 27 अगस्त (एपी) जापान ने शुक्रवार को कहा कि वह काबुल हवाई अड्डे पर घातक आत्मघाती बम हमले के बावजूद अपने नागरिकों और उन स्थानीय कर्मचारियों को निकालने के प्रयास कर रहा है, जिन्होंने जापानी दूतावास और विकास एजेंसियों के लिए काम किया था। मुख्य कैबिनेट सचिव कात्सुनोबु काटो ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि जापान चिंतित है और घटनाक्रम पर करीबी नजर रख रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘स्थिति अस्थिर और अप्रत्याशित है, लेकिन हम जापानी नागरिकों और स्थानीय कर्मचारियों की सुरक्षित निकासी को पूरा करने के लिए अपने प्रयासों को जारी रखने की योजना बना रहे हैं।’’ निकासी के लिए बहुत कम समय बचा है। विदेश मंत्री तोशिमित्सु मोतेगी ने बृहस्पतिवार को सत्तारूढ़ पार्टी की बैठक में कहा कि समय सीमा को देखते हुए ऑपरेशन को शुक्रवार तक पूरा करना होगा। जापान ने अपने नागरिकों के साथ-साथ चयनित अफगान लोगों को निकालने के लिए इस सप्ताह की शुरुआत में काबुल और एक नजदीकी देश में चार सैन्य और सरकारी विमान भेजे। जिन लोगों को जापान निकाल रहा है उनमें जापानी दूतावास और जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (जेआईसीए) सहित विकास एजेंसियों में काम करने वाले स्थानीय कर्मचारी शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Japan to conduct evacuation operation despite attack on Kabul airport

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Kabul