लाइव न्यूज़ :

राष्ट्रीय पुलिस एजेंसी ने ली शिंजो आबे को बचाने में नाकामी की जिम्मेदारी, हत्या को लेकर इस्तीफा देंगे जापान के पुलिस प्रमुख

By मनाली रस्तोगी | Updated: August 25, 2022 12:23 IST

जापान के राष्ट्रीय पुलिस प्रमुख ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह पिछले महीने चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे की गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना की जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा देंगे। राष्ट्रीय पुलिस एजेंसी ने आबे की जिंदगी बचाने में नाकामी पर एक रिपोर्ट जारी की है।

Open in App
ठळक मुद्देराष्ट्रीय पुलिस एजेंसी के प्रमुख इतारू नकामुरा ने इस्तीफे की घोषणा की है।आठ जुलाई को पश्चिमी जापान के नारा में आबे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।पुलिस की रिपोर्ट में आबे की पुलिस सुरक्षा में खामियां पाई गई हैं जिस वजह से कथित हमलावर ने उन्हें पीछे से गोली मार दी।

टोक्यो: जापान के राष्ट्रीय पुलिस प्रमुख ने कहा कि वह पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना की जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा देंगे। समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (एपी) ने यह जानकारी दी। राष्ट्रीय पुलिस एजेंसी के प्रमुख इतारू नकामुरा की घोषणा तब सामने आई जब एजेंसी ने एक रिपोर्ट जारी की कि कैसे वह 8 जुलाई को आबे की जान बचाने में विफल रही। 

नाकामुरा ने यह नहीं बताया कि उनका इस्तीफा कब आधिकारिक होगा। बता दें कि संदिग्ध तेत्सुया यामगामी ने आठ जुलाई को पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी थी जब वह पश्चिमी जापान में एक व्यस्त रेलवे स्टेशन के बाहर चुनाव प्रचार के सिलसिले में भाषण दे रहे थे। इसके फौरन बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था।

पुलिस रिपोर्ट में आबे की पुलिस सुरक्षा में कमी पाई गई, जिसकी वजह से हमलावर उन्हें गोली मारने में सफल रहा। मालूम हो, आबे के कथित कातिल तेत्सुया यामगामी की मानसिक स्थिति का पता लगाने के लिए उसे नवंबर के आखिर तक हिरासत में हिरासत रखा जाएगा। आबे के परिवार ने गुरुवार को उनकी हत्या के 49वें दिन एक निजी बौद्ध अनुष्ठान में उन्हें श्रद्धांजलि दी।

41 वर्षीय तेत्सुया यामगामी ने पुलिस को बताया था कि उसने शिंजो आबे की हत्या उनके एक धार्मिक समूह से संबंध होने के कारण की। उसके कथित बयानों और अन्य सबूतों से पता चलता है कि वह अपनी मां की ओर से यूनिफिकेशन चर्च को बड़े पैमाने पर दान देने से व्यथित था, जिस वजह से उसका परिवार दिवालिया हो गया था।

टॅग्स :शिंजो अबेजापान
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजापान के युशी तनाका को 21-15, 21-11 से हराकर लक्ष्य सेन चैंपियन, 475,000 डॉलर इनामी ऑस्ट्रेलियाई ओपन सुपर 500 बैडमिंटन पर किया कब्जा

ज़रा हटकेVIDEO: भारतीय तकनीकी विशेषज्ञ ने जापान में फ्रेशर के रूप में बताई अपनी मंथली सैलरी, इंटरनेट पर पूछा गया 'क्या यह पर्याप्त है?'

विश्वजापान ने 6.7 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी, मौसम एजेंसी ने जारी की एडवाइजरी

कारोबारHonda Electric SUV zero alpha: होंडा इलेक्ट्रिक एसयूवी ‘होंडा 0 ए’ का अनावरण, 2027 में भारत में उपलब्ध, जानें फीचर और कीमत

विश्वकौन हैं साने ताकाइची?, जापान में रच दिया इतिहास

विश्व अधिक खबरें

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए