इजराइल में अशक्त लोगों के केंद्र में हिंदी फिल्मों के गाने सुन हैरान हुए जयशंकर

By भाषा | Updated: October 18, 2021 19:05 IST2021-10-18T19:05:46+5:302021-10-18T19:05:46+5:30

Jaishankar was surprised to hear the songs of Hindi films in the center of disabled people in Israel | इजराइल में अशक्त लोगों के केंद्र में हिंदी फिल्मों के गाने सुन हैरान हुए जयशंकर

इजराइल में अशक्त लोगों के केंद्र में हिंदी फिल्मों के गाने सुन हैरान हुए जयशंकर

(हरिंदर मिश्रा)

यरूशलम, 18 अक्टूबर विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल के स्वागत में सोमवार को यहां सेंटर फॉर पर्सन्स विद डिसएबिलिटीज (अशक्त लोगों के केंद्र) में हिंदी फिल्मों के लोकप्रिय गीत गाए गए। इस मौके पर जयशंकर और प्रतिनिधिमंडल के सदस्य आश्चर्यचकित रह गए।

बिनाई मिनाशे समुदाय की भारतीय मूल की नेत्रहीन यहूदी लड़की दीना समते ने जयशंकर का स्वागत किया और हिंदी फिल्मों ‘कल हो ना हो’ तथा ‘कुछ कुछ होता है’ के लोकप्रिय गाने गाए। दीना शालवा बैंड का हिस्सा हैं। उनके गाने सुनकर कार्यक्रम में मौजूद कई लोग भावुक हो गए।

इजराइल के वैकल्पिक प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री याइर लापिद ने शालवा सेंटर में जयशंकर के सम्मान में दोपहर का भोज दिया। शालवा सेंटर शारीरिक रूप से अशक्त लोगों की देखभाल करता है और उन्हें सामाजिक समावेश के अवसर मुहैया कराता है।

दीना 2007 में मणिपुर से आकर इजराइल में बस गयी थीं और उन्हें कुछ साल पहले इजराइल के आधिकारिक स्वतंत्रता दिवस समारोह में मशाल जलाने के लिए चुना गया था।

जयशंकर इजराइल संग्रहालय का भी दौरा करेंगे। इसके अलावा वह कोचिनी यहूदी समुदाय के कुछ युवा सदस्यों के साथ बातचीत भी करेंगे। जयशंकर कुछ ‘थिंक टैंक’ के साथ भी संवाद करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jaishankar was surprised to hear the songs of Hindi films in the center of disabled people in Israel

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे