जयशंकर ने अबू धाबी के क्राउन प्रिंस से मुलाकात की, व्यापक रणनीतिक संबंधों पर वार्ता की

By भाषा | Updated: November 15, 2021 01:08 IST2021-11-15T01:08:09+5:302021-11-15T01:08:09+5:30

Jaishankar meets Crown Prince of Abu Dhabi, talks on comprehensive strategic ties | जयशंकर ने अबू धाबी के क्राउन प्रिंस से मुलाकात की, व्यापक रणनीतिक संबंधों पर वार्ता की

जयशंकर ने अबू धाबी के क्राउन प्रिंस से मुलाकात की, व्यापक रणनीतिक संबंधों पर वार्ता की

अबू धाबी, 14 नवंबर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को अबू धाबी के क्राउन प्रिंस और यूएई सशस्त्र बलों के उप सर्वोच्च कमांडर शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात की और उनके साथ दोनों देशों की व्यापक रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा की।

शनिवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंचे जयशंकर ने कहा कि क्राउन प्रिंस से मिलकर वह ‘‘बेहद सम्मानित’’ महसूस कर रहे हैं।

जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘मोहम्मद बिन जायद से मुलाकात कर बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं। हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी के विकास में उनके निरंतर मार्गदर्शन का योगदान है।’’

‘गल्फ न्यूज’ के मुताबिक जयशंकर ने मोहम्मद बिन जायद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुभकामनाएं और यूएई के लिए और अधिक प्रगति, समृद्धि तथा दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों की और बेहतरी की कामना का संदेश दिया। मोहम्मद बिन जायद ने भी भारत की प्रगति, उन्नति और प्रधानमंत्री के लिए शुभकामनाएं व्यक्त कीं।

इस बीच, रविवार को दुबई एयरशो के उद्घाटन के दिन भारतीय वायु सेना के सारंग एरोबेटिक्स टीम और तेजस विमान ने अपने उड़ान कौशल का प्रदर्शन किया। यूएई सरकार द्वारा भारतीय वायु सेना को दुबई एयरशो में आमंत्रित किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jaishankar meets Crown Prince of Abu Dhabi, talks on comprehensive strategic ties

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे