आशा है कि श्रीलंका कोविड-19 से मृत लोगों के अंतिम संस्कार की नीति पर गौर करेगा : संयुक्त राष्ट्र

By भाषा | Updated: November 13, 2020 16:16 IST2020-11-13T16:16:20+5:302020-11-13T16:16:20+5:30

It is expected that Sri Lanka will consider the policy of funeral of dead people from Kovid-19: UN | आशा है कि श्रीलंका कोविड-19 से मृत लोगों के अंतिम संस्कार की नीति पर गौर करेगा : संयुक्त राष्ट्र

आशा है कि श्रीलंका कोविड-19 से मृत लोगों के अंतिम संस्कार की नीति पर गौर करेगा : संयुक्त राष्ट्र

कोलंबो, 13 नवंबर संयुक्त राष्ट्र ने उम्मीद जतायी है कि श्रीलंका सरकार कोविड-19 संक्रमण से मृत लोगों के शव के अंतिम संस्कार के संबंध में अपनी नीति पर फिर से गौर करेगी। श्रीलंका में कोरोना वायरस संक्रमण से 48 लोगों की मौत हो चुकी है ।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे को एक पत्र में कोलंबो में संयुक्त राष्ट्र की स्थानीय समन्वयक हाना सिंगेर ने श्रीलंका के स्वास्थ्य मंत्रालय के मौजूदा दिशा-निर्देशों के संबंध में चिंता जतायी है जिसमें कहा गया है कि शवों को निपटाने के लिए दाह संस्कार ही उचित तरीका है।

मार्च में महामारी शुरू होने के बाद से श्रीलंका ने संक्रमण से मृत लोगों के शवों का दाह संस्कार करने की नीति को लागू किया। सरकार ने कहा था कि शव को दफनाने की अनुमति दी गयी तो भूजल के जरिए संक्रमण के फैलने का खतरा रहेगा।

श्रीलंका में अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय ने इस फैसले का विरोध किया और सरकार से शवों को दफनाने की अनुमति देने का अनुरोध करते हुए कहा कि मृतक का दाह संस्कार करना उनकी धाार्मिक परंपरा के खिलाफ है। मुस्लिम संगठनों ने इस मुद्दे पर आवेदन भी दिया था।

सरकार ने कहा है कि उसने इस मुद्दे पर सलाह देने के लिए स्वास्थ्य विशेषज्ञों की एक समिति का गठन किया है और तब तक संक्रमितों की मौत के मामले में दाह संस्कार की नीति जारी रहेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: It is expected that Sri Lanka will consider the policy of funeral of dead people from Kovid-19: UN

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे